Chhattisgarh Dhan Lakshmi Yojana 2023: हमारे देश में आज भी बेटियों को लेकर समाज में नकारात्मक सोच व्याप्त है। आज भी बेटियों को बोझ समझा जाता है और कहीं कहीं तो बेटियों को जन्म लेने से पहले ही गर्भ में उनकी हत्या कर दी जाती हैं। इसी सोच में बदलाव लाने के लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन योजनाओं के जरिए भ्रूण हत्या की रोकथाम एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा प्रदान किया जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा भी एक योजना का संचालन किया गया है। इसका नाम छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना रखा गया है। इस योजना के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा प्रदान किया जाएगा और भ्रूण हत्या रोकने का प्रयास किया जाएगा।
Chhattisgarh Dhan Lakshmi Yojana 2023
क्या है छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2023?
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा धन लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना Chhattisgarh Dhan Lakshmi Yojana 2023 के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाई जाएगी और बेटियों को शिक्षा के लिए बढ़ावा प्रदान किया जाएगा। इस धनलक्ष्मी योजना के तहत तय की गई शर्तों को पूर्ण करने पर बीमा योजना से समन्वय कर 100000 रुपए तक की राशि बालिका की मां को दी जाएगी। जिसमें बालिका का जन्म पंजीकरण, संपूर्ण टीकाकरण, स्कूल में पंजीकरण तथा शिक्षा एवं 18 वर्ष की आयु तक विवाह ना किया जाना शामिल रहेगा। इस योजना को पायलट परियोजना के रूप में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर विकासखंड एवं बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड में स्वीकृत प्रदान की गई है। इस योजना के तहत लाभ की राशि किस्तों में दी जाएगी। बालिकाओं को 18 वर्ष के पूर्ण होने में 100000 रूपये की राशि भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाएगी।
धनलक्ष्मी योजना का उद्देश्य क्या है?
छत्तीसगढ सरकार के द्वारा शुरू की गई इस धन लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों को लेकर नकारात्मक सोच को दूर कर उसमें सुधार लाना है। इस योजना से बालिका की 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर 100000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। यह योजना भ्रूण हत्या रोकने में मददगार साबित होगी। इसके अतिरिक्त इस योजना से बालिकाओं को शिक्षा भी मुहैया कराई जाएगी। इस योजना से बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। धनलक्ष्मी योजना प्रदेश के लिंग अनुपात को सुधारने में भी बेहद सहायता करेगी।
धनलक्ष्मी योजना के लाभ तथा विशेषताएं क्या है ?
- धन लक्ष्मी योजना को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आरंभ किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने में मदद मिलेगी एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत तय की शर्तों को पूरा करने पर बीमा योजना से समन्वय कर 100000 रुपए तक की राशि बालिका की मां को दी जाएगी। जिसमें बालिका का जन्म पंजीकरण, संपूर्ण टीकाकरण, स्कूल में पंजीकरण तथा शिक्षा और 18 वर्ष तक की आयु पूरी नही होने तक विवाह ना किया जाना शामिल है।
- इस योजना को पायलट परियोजना के तौर पर छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर विकासखंड एवं बीजापुर जिले के भोपालपटनम विकासखंड में स्वीकृत किया है।
- इस योजना में लाभ की राशि किस्तों में प्रदान की जाएगी।
- बालिकाओं को 18 वर्ष पूरे होने पर 100000 रूपए की राशि भारतीय जीवन बीमा निगम को द्वारा इस योजना के तहत प्रदान की जाएगी।
- धनलक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता
- छत्तीसगढ़ की स्थाई निवासी इस योजना में आवेदन करने योग्य हैं ।
- बेटी के जन्म के समय पंजीकरण होना जरूरी हैं।
- आवेदक व्यक्ति का संपूर्ण टीकाकरण होना भी आवश्यक हैं।
- स्कूल में पंजीकरण तथा शिक्षा हासिल करने पर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका का 18 वर्ष की आयु तक विवाह नहीं होना चाहिए।
- योजना के लिए महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स
- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण, पासपोर्ट फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि जैसे डॉक्युमेंट्स का होना जरूरी है।
कैसे करें धनलक्ष्मी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन?
- सर्वप्रथम महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
- जहां पर आपको छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा।
- अब आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
- जिसमें आपको पूछी गई सभी अहम जानकारी दर्ज करनी होगी।
- अब सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए इस अधिकारिक वेबसाइट के लिंक http://cgwcd.gov.in/ पर क्लिक करें।