Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2023: हमारे देश की ज्यादातर ग्रामीण जनता खेती पर निर्भर रहती है। लेकिन कभी कभी खेतों को सुचारू रूप से पानी नहीं मिल पाता तो ऐसे में किसानों को सिंचाई से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतू छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा सौर सुजला योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसानों को कम दाम पर सोलर पंप दिया जाएगा। ताकि उनकी फसलों की सिंचाई से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सके। इन सोलर पंप के जरिए किसान अपनी फसल की पैदावार को बढ़ा सकेंगे और उन्हें किसी समस्या का सामना नहीं करना होगा।
Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2023
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2023 क्या है?
ग्रामीण विकास मित्रों को मजबूत बनाने हेतू राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा किसानों को 3HP और 5HP क्षमता वाले 3.5 लाख से 4.5 लाख रुपए के मूल्य वाले सौर ऊर्जा के द्वारा संचालित सिंचाई पंप प्रदान करने जा रही है। सभी लाभार्थी किसानों को रियायती दर पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। आने वाले दो सालों अगले करीब 51,000 किसानों को सौर सुजला योजना का लाभ दिया जाएगा। यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी के द्वारा संचालित की जाएगी।
क्या है सौर सुजला योजना का मुख्य उद्देश्य?
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शुरू की गई सौर सुजला योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना एवं राज्य के किसानों को कम दरों पर सिंचाई पंप मुहैया कराना है। ताकि राज्य के किसान आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सके। इसके अंतर्गत मिलने वाले सिंचाई पंप की सुविधा से किसान अपनी खेती का काम आसानी से कर सकेंगे। इस योजना के जरिए किसानों को 2hp, 3hp एवं 5hp सौर ऊर्जा द्वारा संचालित पंप की सुविधा दी जाएगी। जिन क्षेत्रों के किसान बिजली की सुविधा से अवगत है, उनको इस योजना के अंतर्गत प्राथमिकता प्रदान दी जाएगी। जिसके माध्यम से बिना किसी समस्या के अपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे और साथ ही उनके खेतों की फसलों के सुधार में भी वृद्धि होगी।
योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
इस योजना में आवेदन करने वाले किसान के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट डिटेल्स और मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेजों का होना जरूरी है।
कैसे करें सौर सुजला योजना हेतू आवेदन?
- इस योजना के लिए किसान को सबसे पहले छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद उस आवेदन पत्र में का प्रिंट आउट निकलवाना होगा।
- फिर इस एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारियां भरनी होगी।
- उसके बाद सभी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा।
- अब संबंधित डिपार्टमेंट में जाकर उस फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- उसरे बाद कृषि विभाग के द्वारा उस फॉर्म की जांच की जाएगी और पात्र किसानों को रियायती दरों पर सौर पंप मुहैया कराई जाएगी।
- तो इस योजना में आवेदन करने के लिए किसानों इस लिंक http://www.creda.in/ पर क्लिक करें।