Chhattisgarh Shakti Swarupa Yojana: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतू छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। जिनका असर अब जमीन पर भी दिखाई देने लगा है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा ऐसी ही एक योजना की शुरुआत की गई है, जिसका नाम शक्ति स्वरूपा योजना है। सरकार ने इस योजना की शुरुआत राज्य की तलाकशुदा और विधवा महिलाओं के लिए की है। इसके अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसके साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
Chhattisgarh Shakti Swarupa Yojana क्या है छत्तीसगढ़ शक्ति स्वरूपा योजना 2023?
जब किसी महिला पति की मृत्यु होने जाती या फिर पति द्वारा पत्नी को तलाक दे दिया जाता है और महिला के पास ना कोई दूसरा सहारा होता है और ना ही आय का कोई साधन नहीं बचता है। ऐसे हालातों में महिलाओं को अपना जीवन जीने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जो महिलाएं पढ़ी-लिखी होती है वे तो अपना गुजारा कर लेती है, लेकिन जो महिलाएं कम उम्र में ही विधवा हो जाती है या उनका तलाक हो जाती है। ऐसी स्थिति में ना ही वे तो उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाती और ना ही उन्हें किसी व्यवसाय के बारे में कोई जानकारी होती है। ऐसी ही महिलाओं को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा उन बेसहारा महिलाओं के लिए शक्ति स्वरूपा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत तलाकशुदा एवं बेसहारा विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके अंतर्गत महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने एवं खुद का व्यवसाय शुरू करने हेतू आर्थिक सहायता मिलती है।
Chhattisgarh Shakti Swarupa Yojana शक्ति स्वरूपा योजना के उद्देश्य क्या है?
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा शुरु की गई शक्ति स्वरूपा योजना का मुख्य उद्देश्य बेसहारा विधवा महिलाओं और तलाकशुदा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बना कर उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित करना है। क्योंकि कम आयु में विधवा हुई या फिर तलाकशुदा महिलाएं अधिकतर ज्यादा शिक्षित नहीं होती और ना ही व्यवसायिक रूप से प्रतिष्ठित होती है। इस योजना की मदद से वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी और उच्च शिक्षा हासिल कर अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकेंगी। जिससे उन्हें किसी ओर पर निर्भर नहीं होना होगा।
योजना हेतू जरूरी दस्तावेज
इस शक्ति स्वरूपा योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक महिला के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (विधवा महिला के लिए), मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता पासबुक और मोबाइल नंबर आदि जैसे आवश्यक दस्तावेजों का होना जरूरी है।
ऐसे करें योजना में आवेदन !
इस योजना में आवेदन करने के लिए महिला को सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में संपर्क करना होगा। आवेदक महिला को वहां जाना होगा और अधिकारी से योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा। उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पर भरना है और इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर देना है। अब वापस उस फॉर्म को वही जमा करना है जहां से फॉर्म लिया था। एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद रसीद जरूर ले लें।