FCI Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है। फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर समेत कई अन्य पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, संस्थान में 46 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://fci.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2023 है। यह भर्ती डेपुटेशन पर आधारित है। आपको बता दे, कि चुने गए उम्मीदवारों की दिल्ली एनसीआर, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चंडीगढ़, शिमला, जयपुर, लखनऊ, जम्मू और कश्मीर, देहरादून, पंचकुला, बैंगलोर, अमरावती, हैदराबाद, अहमदाबाद, रायपुर, भोपाल, पटना, रांची, भुवनेश्वर, शिलांग, ईटानगर, इंफाल और दीमापुर आदि में पोस्टिंग की जाएगी।
एफसीआई में भर्ती के लिए डिटेल्स
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 46 पदों को भरा जाएगा। जिसमें 26 पद असिस्टेंट जनरल मैनेजर और 20 पद असिस्टेंट मैनेजर के शामिल है।
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरूरी है और साथ ही असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कम से कम पांच साल का काम करने का अनुभव होना चाहिए। वहीं असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या फिर मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होना आवश्यक है एवं इसके साथ ही उन्हें असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कम से कम पांच साल काम का अनुभव होना चाहिए।
कितनी होगा वेतन?
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए उम्मीदवारों को 60 हजार रुपए से लेकर 1.80 लाख रुपए तक वेतन दिया जाएगा।
कैसे होगा चयन?
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में इस भर्ती प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।