GSET 2023 Admit Card Released: गुजरात स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जा चुके हैं। सभी उम्मीदवार अपना अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। जो उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते है उन्हें लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
आपको बता दें, कि गुजरात राज्य पात्रता परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महाराजा सयाजी राव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा के द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। सभी कैंडिडेट्स ऑनलाइन माध्यम से अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://gujaratset.ac.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में समिल्लित होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या फिर इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑर्डर नंबर / ईजीपे ट्रांजेक्शन आईडी दर्ज करना होगा।
26 नवंबर को एग्जाम का होगा आयोजन
गुजरात एसईटी की परीक्षा 2023 26 नवंबर 2023 को राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का पहला पेपर सुबह 9:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक संपन्न कराया जायेगा। जबकि दूसरे पेपर का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 तक किया जाएगा। उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि जब भी वह परीक्षा केंद्र पर पेपर देने जाए तो तो अपना एडमिट कार्ड और अपने साथ एक वैलिड पहचान पत्र लेकर जाएं। एडमिट कार्ड और वैलिड पहचान पत्र के बिना आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और आप परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इस तरह डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
गुजरात एसईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://gujaratset.ac.in/ पर जाएं।
अब वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करना है।
फिर नए पेज पर आपको ऑर्डर नंबर, ईजीपे ट्रांजेक्शन आईडी भरकर सबमिट करनी होगी।
उसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।