जैसा कि आप सभी जानते ही है कि कभी कभी किसानों को प्राकृतिक आपदा की मार झेलनी पड़ती है। जिससे उनकी फसलों को भारी नुकसान होता है ऐसी स्थिति में किसानों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ता है। इसी बात में ध्यान में रखते हुए समय समय पर केंद्र और राज्य सरकारें अपने स्तर पर किसानों के हित में कई योजनाएं लाती रहती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी जी के द्वारा 10 अगस्त 2020 में की गई थी। जिसका नाम मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसी प्राकृतिक आपदा के चलते जिन किसानों की 33 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक फसल बर्बाद हुई है उन किसानों को गुजरात सरकार के द्वारा प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा प्रदान किया जायेगा। इस योजना में करीब 56 लाख किसानों को कवर किया जायेगा।
क्या है मुख्युमंत्री किसान सहाय योजना?
जैसा कि आप जानते है कि खरीब की फसल के समय किसानों को प्राकृतिक आपदा की मार झेलनी पड़ती है। जिसके कारण किसानों की फसल अधिक मात्रा में बाढ़ की वजह से नष्ट हो जाती है। ऐसे में किसानों को लाभ पहुंचाने और उनकी आर्थिक सहायता करने हेतू सरकार ने प्रति हेक्टेयर के अनुसार से वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत किसी भी किसान को अब योजना के तहत प्रीमियम भुगतान करने की जरुरत नहीं होगी। इसकी पूरी भरपाई राज्य सरकार के द्वारा प्रदान जाएगी। किसानों के 33 प्रतिशत से अधिक फसल नष्ट होने पर अधिकतम 4 हेक्टेयर के अनुसार से प्रति हेक्टेयर के लिए 20,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और जिन किसानों की 60 प्रतिशत से अधिक फसलों को नुकसान होगा, उन्हें राज्य सरकार के द्वारा प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 25,000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
किसान सहाय योजना का उद्देश्य क्या है?
हर साल किसानों की फसल को किसी ना किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा का सामना करना ही पड़ता है। कभी सूखा तो कभी अधिक बारिश। जिसके कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो किसान की फसल खराब हो जाती है और ऋण ना चुकाने के कारण किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाता है। गुजरात सरकार के द्वारा शुरु की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसल का नुकसान होने पर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कराना है। ताकि उन पर कोई बोझ ना रहें और वह अपनी खेती-बाड़ी के काम को फिर से शुरू कर पाएं। इस योजना के माध्यम से किसानों को किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस योजना के तहत किसान आत्मनिर्भर बन सकेंगे और उनका रुझान कृषि की ओर पहले से भी ज्यादा होगा।
किसान सहाय योजना हेतू कैसे करें आवेदन?
जो लोग मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना में आवेदन करना चाहते है। तो उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि हाल ही में इस योजना की घोषणा की गई है। इसलिए इसके बारे में अभी आवेदन के ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जल्द ही इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। जिसके लिए जल्द ही राज्य सरकार के द्वारा वेबसाइट लांच की जाएगी। जिस पर आप आवेदन कर, योजना का लाभ ले सकेंगे।