Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023: वर्तमान समय में हर छोटे-बड़े काम के लिए बिजली हमारी रोजाना की जिंदगी में अहम जरुरतों में से एक बन चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी हमारे देश में कई से पिछड़े एवं ग्रामीण क्षेत्र है, जहां पर लोगों के घरों में बिजली कनेक्शन नहीं है। या फिर सही मात्रा में उनकी बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती है। लोगों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारें अपने-अपने ऐसे क्षेत्रों में सुधार हेतू तरह-तरह की योजनाएं संचालित करती रहती है। ऐसी ही एक योजना का नाम हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2023 है। इसके माध्यम से सरकार के द्वारा लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएंगा। यदि कोई अपने घर में बिजली के इस्तेमाल हेतू सोलर पैनल लगवाते है तो उन्हें सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023 क्या है मनोहर ज्योति योजना 2023?
मनोहर ज्योति योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा की गई है। इसके माध्यम से सरकार अक्षय ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतू राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों, आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग वाले, बीपीएल श्रेणी के लोगों को अपने घरों में सोलर पैनल स्थापित करना पर 15,000 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। ताकि कमजोर आय वर्ग वाले परिवार सोलर पैनल स्थापना से पैदा होने वाली मुफ्त बिजली की सुविधा ले सकें और बिजली बिलों से राहत पा सकें। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी नागरिकों को 150 वॉट तक के 80 AH लिथियम बैटरी के सोलर पैनल की स्थापना पर करीब 22,500 रूपये तक का खर्च आता हैं, जिस पर उन्हें सरकार की तरफ से 15,000 रूपये सब्सिडी प्रदान की जाती है।
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना का उद्देश्य क्या है?
हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को सूर्य की किरणों से मिलने वाले सोलर पैनल के जरिए बिजली का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना है। ताकि सभी लोग इसका इस्तेमाल कर सकें और सभी को बिजली की सुविधा मिल सकें। इस योजना के अंतर्गत घरों में सोलर पैनल की स्थापना कराने पर सरकार के द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। ताकि इसका इस्तेमाल करने वालों को भुगतान कम पैसों में करना पड़े। उनको सरकार के द्वारा 15,000 रूपए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बिजली का बिल,मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
ऐसे करें योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन !
मनोहर ज्योति योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको होमपेज पर साइन इन करने हेतू जानकारी दर्ज करनी है और सबमिट करना है। अब आपको अप्लाई फॉर मनोहर ज्योति योजना का लिंक पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने एक न्यू पेज पर आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको सभी जानकारियों को दर्ज करना है एवं सभी डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर देना है।