Haryana Old Age Pension 2024: सरकार की ओर से बुजुर्गों के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाएं संचालित होती रहती है। अगर बात हरियाणा राज्य की करें, तो हरियाणा सरकार भी बुजुर्गों के लिए कई योजनाएं लॉन्च करती है। इन्हीं में से एक योजना हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई है। इस योजना का नाम हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना है।
इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा वृद्धजनों को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत राज्य के 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को 1800 रुपए की मासिक पेंशन आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान की जाएगी। इस योजना के जरिए राज्य के सभी बुजुर्ग राज्य सरकार की ओर प्राप्त होने वाली पेंशन राशि से अपने आजीविका में सुधार कर सकते है।
Haryana Old Age Pension 2024
हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा आरंभ हुई इस वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए सभी बुजुर्ग पुरूष एवं महिलाओं को योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के सभी बुजुर्ग उठा सकते हैं, फिर चाहे वह पुरूष हो या फिर महिला।
इस वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजनों को राज्य सरकार के द्वारा प्रतिमाह पेंशन धनराशि प्राप्त होगी। यह पेंशन योजना हरियाणा के वरिष्ठ नागरिकों के अस्तित्व में सहायता करेगी । इस योजना के तहत सरकार द्वारा मिलने वाली धनराशि लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी । इसलिए आवेदक का एक ऐसा बैंक अकाउंट जरूर होना चाहिए, जो आधार कार्ड से लिंक हो।
योजना का नाम | हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना |
किसके द्वारा की गई | हरियाणा सरकार के द्वारा |
विभाग | सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग |
लाभार्थी | राज्य के वृद्धजन |
उद्देश्य | वृद्धजन नागरिको को वित्तीय सहायता प्रदान करना |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://socialjusticehry.gov.in |
Haryana Old Age Pension 2024: उद्देश्य
यह तो सभी जानते ही है, कि राज्य में कई लोग ऐसे है, जिनके पास बुढ़ापे में आय का कोई साधन नहीं होता है। ऐसे में उन्हें अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे बुजुर्गों के लिए हरियाणा राज्य सरकरा ने वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की है।
इस योजना के माध्यम से राज्य के 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को 1800 रुपए की धनराशि प्रतिमाह पेंशन के तौर पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इससे बुजुर्ग बुढ़ापें में अच्छे से जीवन यापन कर सकेंगे साथ ही आत्मनिर्भर बन पाएंगे। उन्हें अपनी छोटी-छोटी जरुरतों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होना होगा।
Haryana Old Age Pension 2024: पात्रता
- आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक हो।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम हो।
- आवेदक हरियाणा का मूल निवासी हो।
- इस योजना के तहत राज्य के महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन के पात्र है।
Haryana Old Age Pension 2024: दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Haryana Old Age Pension 2024: आवेदन कैसे करे?
हरियाणा ओल्ड एज पेंशन के तहत आप दो प्रकार से आवेदन कर सकते है। आप स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं तथा सीएससी केंद्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
स्वयं आवेदन प्रक्रिया
प्रथम चरण
- आवेदन करने वाले व्यक्ति को सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवाना होगा।
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरना होगा
- फिर प्राधिकृत प्राधिकारी के हस्ताक्षर के साथ अपना फॉर्म सत्यापित करना होगा।
- अब भरे हुए फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करना हैं।
दूसरा चरण
- इसके बाद सरल पोर्टल पर लॉगिन आईडी बनाएं । सभी जरूरी डिटेल्स देकर अपना स्वयं का अकाउंट बनाना है और ‘servies’ पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद ‘योजना के लिए आवेदन करें’ के पंजीकरण ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर फॉर्म में सभी डिटेल्स को भरकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर ‘सबमिट’ करना होगा।
- इसके बाद नागरिक पंजीकरण आईडी बनानी होगी और आईडी नंबर प्राप्त करना होगा। जिसे अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रखना है।
तीसरा चरण
- अब इस आवेदन-फॉर्म को ब्लॉक या डीएसडब्ल्यूओ कार्यालयों या सरल सेवा केंद्र में जाएं और जमा करें।