सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए यह बेहद सुनहरा अवसर है। एचपीएससी (हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन) के द्वारा ट्रेजरी ऑफिसर और असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सभी योग्य उम्मीदवार 28 अप्रैल तक इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://hpsc.gov.in/en-us/ पर जाएं और अप्लाई करें।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
एचपीएससी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 35 रिक्त पदों पर ऑफिसर्स की नियुक्ति की जाएगी। जिनमें से 5 पदों पर ट्रेजरी ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी और बाकी के 30 पदों पर असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर्स को नियुक्त किया जाएगा। ये सभी भर्तियां हरियाणा के फाइनेंस डिपार्टमेंट में होगी।
आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता!
इस एचपीएससी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा हिंदी या संस्कृत में से किसी एक विषय में दसवीं तक पढ़ाई किया होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार की आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से लेकर 42 साल तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
आवेदन शुल्क
इसमें आवेदन करने वाले समान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार एवं अन्य राज्यों के सभी रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। इसमें आवेदन करने वाले समान्य श्रेणी की महिला उम्मीदवार एवं अन्य राज्यों के सभी रिजर्व कैटेगरी के महिला उम्मीदवारों को और हरियाणा के एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 आवेदन शुल्क देना होगा।
ऐसे करें भर्ती के लिए अप्लाई!
एचपीएससी भर्ती के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://hpsc.gov.in/en-us/ पर जाना होगा। फिर इसके होम पेज पर एडवरटाइजमेंट के सेक्शन में जाना है और एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करना है। सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर लॉगिन कर अप्लाई करना है। अब इस फॉर्म में सभी जानकारियां दर्ज करनी है और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और फॉर्म को सबमिट करना है। इसके अलावा इस फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकलवा ले।