Mera Pani Meri Virasat Yojana Haryana: देश के कई हिस्सों में किसानों के खेती करने के लिए पानी पर अधिक खर्च उठाना पडता है लेकिन अब किसानों के इस बोझ को कम करने के लिए हरियाणा सरकार उनको मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता देने जा रही है। जिसके तहत हरियाणा राज्य सरकार किसानों को धान से स्विच करने हेतू 7000 रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। हाल ही में राज्य सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि की पहली किस्त 2000 रूपए प्रति एकड़ की दर से हस्तांतरित की गई है। जो सीधे लाभार्थी किसान के बैंक अकाउंट में भेजी गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को कुल 10.21 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है।
Mera Pani Meri Virasat Yojana Haryana किसानों को मिलेगी 7000 रूपए की आर्थिक मदद
मेरा पानी मेरी विरासत योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा किसानों को खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके तहत सरकार किसानों को मक्का, अरहर, उड़द, कपास, बाजरा और मूंग जैसी फसलों के उत्पादन हेतू 7000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आपको बता दें, कि यह प्रोत्साहन राशि किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से दी जाएगी। इसके अलावा सूक्ष्म सिंचाई पर भी 80 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
Mera Pani Meri Virasat Yojana Haryana योजना को शुरू करने का क्या उद्देश्य है?
हरियाणा सरकार का मेरा पानी मेरी विरासत योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों की सहायता करना है। इसके साथ ही प्रदेश में आई पानी की समस्या के कारण किसानों को सिंचाई में होने वाली परेशानियों से बचाना है। ये तो आप सभी जानते है कि धान की बुआई के लिए ज्यादा पानी की जरुरत होती है और राज्य में कई ऐसे जिले है जहां पर पानी की उपलब्धता बहुत कम हबैष ऐसे में पानी से संबंधित कई समस्याएं सामने आती है। इसके मद्देनजर हरियाणा के सीएम के द्वारा किसानों से अपील की गई कि वे धान की खेती के बदले कोई अन्य खेती करें। इसके लिए आपको आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता
मेरा पानी मेरी विरासत योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लाभार्थी किसान हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
ऐसे किसान जो 50 हार्टज पॉवर के इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग करते है वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
किसानों को अपने पिछले साल की खेती वाले धान के उत्पादन के 50 प्रतिशत हिस्से में विविधता लानी जरूरी होगी।
किसान के पास आधार नंबर से जुड़ा एक अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए।
कैसे करें योजना के लिए आवेदन?
इस योजना में आवेदन के करने के लिए किसान को सबसे पहले मेरा पानी मेरी विरासत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने हेतू योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://agriharyanaofwm.com/ पर जाना होगा।
इसके बाद एक लिंक खुलेगा जिसमें किसान को अपना आधार कार्ड नंबर भरकर Next बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद जो पेज ओपन होगा, उस पर सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक दर्ज करनी होगी। सभी विवरण भरने के बाद आप भूमि रिकॉर्ड दर्ज करने हेतू एक नए फॉर्म तक पहुंचेंगे। इसमें पूछे गए सभी भूमि रिकॉर्ड विवरण को भरें और नीचे दिए गए “Save & Next” बटन पर क्लिक करें। सबसे आखिर में फसल विवरण को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपके आवेदन की जांच होगी और फिर अधिकारियों के द्वारा बोई गई फसलों को सर्वेक्षण किया जाएगा। अनुमोदन के बाद ही लाभार्थियों को डीबीटी मोड के माध्यम से 7000 प्रति एकड़ दिया जाएगा।