राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार अपने राज्य की जनता के हित में कई प्रकार की योजनाएं चलाती रहती है उसी तरह गोवा सरकार भी अपने राज्य के गरीब वर्ग के लिए समय समय पर कई महत्वपूर्ण योजना लॉन्च करती रहती है। ऐसी ही एक योजना का नाम है संशोधित लाडली लक्ष्मी योजना। जिसे गोवा राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत गोवा के गरीब परिवार की लड़कियों की शादी पर सरकार के द्वारा एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ वे लोग उठा सकते है जिनकी सलाना आमदनी 300000 से ज्यादा नहीं होता है।
क्या है संशोधित लाडली लक्ष्मी योजना ?
संशोधित लाड़ली लक्ष्मी योजना गोवा सरकार के द्वारा चलाई जा रही एक महत्वकांक्षी योजना है, इसके माध्यम से गोवा के गरीबों को लड़कियों की शादी करने पर 100000 रूपए की आर्थिक सहायता राशि सरकार के द्वारा दिया जाता है। इस योजना का लाभ गोवा के वे सभी गरीब परिवार उठा सकते है, जिनकी सालाना आमदनी 300000 के ऊपर नहीं होता है और जो गोवा के मूल निवासी हैं। यह योजना 6 जुलाई 2012 को राज्य सरकार के मुख्य कार्यक्रमों में से एक के रूप में शुरू की गई थी। यह योजना कन्या भ्रूण हत्या की अवांछनीय प्रवृत्ति को दूर करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
योजना का उदेश्य क्या है ?
गोवा सरकार के द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गोवा राज्य के सभी गरीब परिवारों को उनकी लड़कियों की शादी के अवसर पर कुछ आर्थिक सहायता प्रदान करना है। क्योंकि जैसा कि आप जानते है कि लड़कों की शादी की अपेक्षा लड़कियों की शादी में अधिक खर्च आता है। तो ऐसे में गरीब परिवार को लड़कियों की शादी के समय काफी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए गोवा सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की है।
गोवा लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ
गोवा सरकार के द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को लड़कियों की शादी के समय 100000 रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ किसी भी जाति, धर्म और मजहब से संबंध रखने वाले गरीब परिवार उठा सकते हैं।
कैसे करें योजना के लिए आवेदन ?
यदि आप गोवा लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आपको आपने पास के महिला और बाल विकास निदेशालय के कार्यालय में जाना है। उसके बाद आपको योजना का आवेदन फॉर्म मिलेगा उसको प्राप्त कर लेना है और उसमें मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा। इसके साथ ही योजना में मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को अटैच करना है। उसके बाद उसी कार्यालय में आपको इस आवेदन फॉर्म को जमा करना है साथ ही इस योजना से संबंधित अधिकारियों के द्वारा आपके द्वारा दी गई जानकारी का जांच प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस योजना के माध्यम से दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि आप के बैंक खाते में दिया जाता है।