Haryana Solar Inverter Charger Scheme 2022: हरियाणा सरकार गरीबों के उद्धार के लिए एक नई योजना लॉन्च करने वाली है। इसका नाम हरियाणा सोलर इनवर्टर चार्जर योजना है। इस योजना के अंतर्गत इनवर्टर और चार्जर को सोलर सेल से चार्ज करने का कार्य किया जाएगा। इसके तहत हरियाणा के सभी किसानों को राज्य सरकार के द्वारा 300 या 500 वाट की क्षमता के सौर इनवर्टर की स्थापना करने पर 40% सब्सिडी दी जाएगी। सोलर इनवर्टर चार्जर योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार द्वारा 300 वाट पर उन किसानों को 6000 रुपए सब्सिडी के रूप में और 500 वाट के सोलर इनवर्टर चार्जर पर 10,000 रुपए सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे।
Haryana Solar Inverter Charger Scheme सोलर इनवर्टर चार्जर योजना का लाभ कैसे उठाएं
इस योजना का फायदा उठाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कर दी गई है। जो भी इच्छुक लाभार्थी और किसान सोलर इनवर्टर चार्जर योजना 2023 के तहत सरकार के द्वारा सब्सिडी लेना चाहते है, तो वह हरियाणा सरकार की हरियाणा सरल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते है और इसके तहत उन आवेदकों को 300 वाट की क्षमता वाले सोलर इनवर्टर चार्जर दिए जाएंगे। जिन आवेदकों के पास 600 से लेकर 800 वाट की क्षमता वाले सोलर इनवर्टर होंगे उस पर 120 से लेकर 180 एएच की बैटरी लगी होगी। 300 वाट क्षमता वाले सोलर इनवर्टर चार्जर की करीब 15000 रुपए कीमत है।
इस योजना को जारी करने का उद्देश्य
आप सभी जानते हैं, राज्य के जितने भी किसान है उनको अपने इनवर्टर और पंप ऑपरेट करने के लिए बिजली पर निर्भर रहना पड़ता है। उनकी इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। हरियाणा सोलर इनवर्टर चार्जर योजना 2023 के अंतर्गत जिन किसानों पास 300 वाट के चार्जर वाले इनवर्टर चार्जर है सरकार उन्हें 6000 रुपए की राशि सब्सिडी के रूप में दी जाएगी। जिन किसानों के पास 500 वाट वाले सोलर इनवर्टर चार्जर होंगे, उन्हें सरकार के द्वारा 10,000 रूपए की राशि सब्सिडी के रूप में मिलेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि हरियाणा राज्य में जितने भी किसान है उनको बेहतरीन रूप से सुविधा दी जाए। सोलर इनवर्टर चार्जर की संख्या बढ़ने से वायु प्रदूषण में कमी आएंगी। सोलर इनवर्टर चार्जर पंप चलाने के लिए बेहद अच्छी और सुरक्षित पावर और एनर्जी का उत्पादन करेंगे।
हरियाणा सोलर इनवर्टर चार्जर योजना का लाभ
इसका लाभ हरियाणा राज्य के जितने भी किसान हैं उन सभी को दिया जाएगा। राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसानों को 300 या 500 वाट क्षमता वाले सौर इनवर्टर की स्थापना पर 40% की सब्सिडी दी जाएगी। सोलर इनवर्टर चार्जर सब्सिडी योजना के तहत सरकार द्वारा 300 वाट पर सब्सिडी के रूप में 6000 और 500 वाट के सोलर इनवर्टर चार्जर पर सब्सिडी के रूप में 10,000 रूपए दिए जाएंगे। यह सोलर इनवर्टर चार्जर सिस्टम सुनिश्चित करेगा, लंबे पावर कट के दौरान 16 यूरिया के बैटरी इनवर्टर का चार्ज लिया जाए। सोलर इनवर्टर सब्सिडी योजना के अंतर्गत राज्य के जितने भी नागरिक हैं उन सभी को हरियाणा के सरल पोर्टल Saralharyana.Gov.In पर ऑनलाइन पंजीकरण करके आवेदन पत्र भरकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।