IOCL Admit Card 2023: आईओसीएल में टेक्नीशियन अप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस के 1720 पदों को भरने के लिए 3 दिसंबर 2023 को भर्ती परीक्षा का का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जा चुके हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती में समिल्लित होने के लिए आवेदन किया था, वे उम्मीदवार मांगी गयी डिटेल्सप्र भरें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें, कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की तरफ से टेक्नीशियन अप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए 3 दिसंबर 2023 को परीक्षा अयोजित की जानी है। इस भर्ती परीक्षा के लिए आईओसीएल की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती में शामिल लेने के लिए निर्धारित तिथियों में फॉर्म भरा गया था, वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iocl.com/ पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध कराए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
कब होगा परीक्षा का आयोजित?
आईओसीएल के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए 3 दिसंबर 2023 को परीक्षा का आयोजन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। जो भी कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और वैलिड पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर जाएं। अब एडमिट कार्ड की प्रति और पहचान पत्र के बिना आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगी।
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल होंगे उनका रिजल्ट 8 दिसंबर 2023 को रिलीज कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। डीवी टेस्ट का 13 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर को आयोजन किया जायेगा, जिसमें सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट सूची में जगह प्रदान की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
आईओसीएल अप्रेंटिस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले डायरेक्ट पोर्टल ioclrecruit.com/Candidate/AdmitCardNorthApprentice6.aspx पर विजिट करना है।
यहां आपको प्रिंट / डाउनलोड एडमिट कार्ड नजर आएगा।
अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर जमा करना होगा।
उसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जायेगा, इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।