Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023: वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए सरकार अपने अपने स्तर से कई योजनाएं संचालित करती रहती है जिनका लाभ उठाकर गरीब परिवार के बच्चें भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है। इसी दिशा में दिल्ली सरकार के द्वारा एक गरीबों परिवार के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए योजना को शुरू किया गया है। जिसका नाम जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रखा गया है। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार एससी एवं एसटी श्रेणी के प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्ट कोचिंग की सुविधा प्रदान करेगी। यह योजना दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुरू की है। इसके तहत एससी, एसटी छात्रों को आईपीएस, आईएएस, आईआरएस की परीक्षाओं हेतू निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा।
Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2023?
जय भीम प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले एससी ,एसटी वर्ग के छात्रों को मुफ्त कोचिंग के साथ प्रतिमाह 2500 रूपये की स्कॉलरशिप आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएग। यह योजना छात्राओं के लिए बेहद ही अहम है।इस योजना का लाभ छात्रों को केवल दो ही बार मिल सकेंगा। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्रों को दिल्ली स्कूलों से 10वीं और 12वीं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यदि विधार्थियों के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम है तो उनका सारा खर्च दिल्ली सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा। यदि छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 2 से 6 लाख तक है तो विद्यार्थी की कॉचिंग का 75 प्रतिशत खर्च ही सरकार द्वारा उठाया जाएगा। और बाकी का खर्च विद्यार्थियों को स्वयं देना होगा।
अपडेटः फिर से शुरू होगी मुफ्त कोचिंग
दिल्ली सरकार के द्वारा जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को जोकि कोचिंग संस्थानों के भुगतान में देरी होने के कारण दो साल से बंद पड़ी थी। उसे दिल्ली सरकार के द्वारा एक बार फिर से अगस्त में रीलॉन्च किया जा रहा है। कोचिंग संस्थानों के बकाया भुगतान करने हेतू दिल्ली सरकार योजना पर काम कर रही है। जिसके बाद से इस योजना को दोबारा से छात्रों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद का कहना है कि दिल्ली सरकार का समाज कल्याण विभाग कोचिंग संस्थान में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की सत्यापन प्रक्रिया पर काम कर रहा है। जिसके बाद जल्द ही जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना को फिर से शुरू किया जाएगा।
क्या है इस योजना का उद्देश्य?
दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान करना है। इसके योजना के तहत जिन विद्यार्थियों के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है और वे इंजीनियरिंग ,मेडिकल कोचिंग जैसे परीक्षाओं की तैयारी निजी संस्थानों में फीस अधिक होने के कारण नहीं कर पाते। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार के द्वारा प्रतिभा विकास योजना के माध्यम से एससी, एसटी वर्ग के प्रतिभाशाली विधार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतू मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराना है। इस योजना से विद्यार्थियों की सहायता करके शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना एवं नौकरी दिलाने में सहायता प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत फ्री कोचिंग के अलावा प्रतिमाह 2500 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे छात्रों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकें।
योजना के अंतर्गत कोचिंग इंस्टीट्यूट की पात्रता
- कोचिंग संस्थान सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 या फिर कंपनीज एक्ट 2013 के तहत रजिस्टर्ज होना चाहिए।
- कोचिंग इंस्टिट्यूट के पास 3 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- पाठ्यक्रम में 100 छात्रों के साथ न्यूनतम 3 साल की अवधि के लिए संस्थान पूरी तरह कार्यात्मक होना चाहिए।
- संस्थान के पास एक उचित बुनियादी ढांचा होना चाहिए।
योजना में आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज
- दिल्ली के स्थाई निवासी योजना में आवेदन कर पाएंगे।
- आवेदक ने 10वीं और 12 वीं परीक्षा दिल्ली से अच्छे अंक से उत्तीर्ण की होनी चाहिए |
- आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र, 10वीं तथा 12वीं की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और पासपोर्ट तस्वीर जैसे अहम दस्तावेजों का होना जरुरी है।
कैसे करें जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन?
- दिल्ली के एससी और एसटी वर्ग के इच्छुक ऐसे विद्यार्थी जो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है। वे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से रजिस्ट्रेशन कर सकते है और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ….
- योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,आधार कार्ड नंबर आदि भरें।
- फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर दीजिये।
- ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए…..
- यदि आप इस योजना में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो पहले उस कॉचिंग सेंटर पर जाना होगा, जहां से आप कोचिंग करना चाहते है। वहां से आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- उसके बाद रजिस्टेशन फॉर्म को भरना है और डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी को अटैच करना होगा।
- फिर उसी कोचिंग सेंटर में जमा करना होगा जहां से आपने उस लिया था। यदि आप कोचिंग सेंटर की परीक्षा पास करते है तो इस योजना का लाभ ले सकते है।
- तो इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए इस लिंक http://scstwelfare.delhigovt.nic.in पर क्लिक करें।