JEE Advanced 2024: ना सिर्फ जेईई एडवांस परीक्षा तिथि की घोषणा आइआइटी मद्रास ने की बल्कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखों का भी ऐलान संस्थान ने कर दिया है। बता दें कि एंट्रेंस एग्जाम में के लिए जेईई मेन में टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त किए कैंडिडेट्स अपना पंजीकरण 21 अप्रैल से 6 मई के बीच कर सकते है अगले साल आईआईटी में एडमिशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए यह बड़ी खबर है।
भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) मद्रास ने विभिन्न आइआइटी में संचालित होने वाले बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी व अन्य टेक्निकल कोर्सेस में वर्ष 2024 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2024 की तारीख की घोषणा कर दी है। संस्थान द्वारा बृहस्पतिवार 23 नवंबर 2023 को जारी जेईई एडवांस 2024 परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा।
Also Read: Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2023: उठाए बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का लाभ, जल्दी करें आवेदन
इन तारीखों के बीच कर सकते हैं आवेदन
ना केवल सिर्फ जेईई एडवांस परीक्षा तिथि की घोषणा आईआईटी मद्रास द्वारा की गई, बल्कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखों की घोषणा संस्थान के द्वारा कर दी गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए जेईई मेन 2024 में टॉप 2.5 लाख रैंक (पिछले वर्ष की क्राइटेरिया के अनुसार) प्राप्त किए कैंडिडेट्स अपना पंजीकरण 21 अप्रैल से लेकर 6 मई तक कर सकते है। इसी अवधि के दौरान ही उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा फीस का भी भुगतान करना होगा। वहीं प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड 17 मई से परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकते है।
जेईई एडवांस योग्यता की जल्द होगी घोषणा
आपको बता दें कि आईआईटी मद्रास के द्वारा जेईई एडवांस 2024 में शामिल होने के लिए योग्यता मानदंडों की जानकारी शेड्यूल में जारी नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि संस्थान के द्वारा परीक्षा के लिए जल्द ही योग्यता मानदंडों की भी घोषणा की जानी है।