JEE Main 2024: जेईई मेन 2024 के सेशन 2 की परीक्षा की तारीख और सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा की तारीख साथ टकरा रही थीं, इसलिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। सीबीएसई के द्वारा 12 दिसंबर 2023 को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था। जिसके अनुसार 2 अप्रैल 2024 को 12वीं कक्षा का कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय की परीक्षा शेड्यूल्ड है। ऐसे में 2 अप्रैल 2024 को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा होने के चलते स्टूडेंट्स परेशान थे। इसी समस्या के मद्देनजर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड ने एनटीए से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव करने का अनुरोध किया था।
JEE Main 2024
- https://jeemain.nta.ac.in/ के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- एनटीए के द्वारा जल्द ही जनवरी सेशन के लिए जेईई मेंस के एडमिट कार्ड किए जाएंगे जारी
- 1 अप्रैल से नहीं बल्कि 3 अप्रैल से शुरू होगी जेईई मेंस परीक्षा
जेईई मेंस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह बड़ी अपडेट है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन अप्रैल सेशन की तिथियों में बदलाव कर दिया गया है। जिसके तहत, 1 अप्रैल से शुरू होने वाले दूसरे सेशन की परीक्षा अब 3 अप्रैल से आयोजित कराई जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से यह फैसला सीबीएसई बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के चलते यह फैसला लिया गया है।
आपको बता दें, कि सीबीएसई बोर्ड की डेटशीट के मुताबिक, 2 अप्रैल 2024 को 12वीं कक्षा का कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय की परीक्षा शेड्यूल्ड है। ऐसे में 2 अप्रैल को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा होने के कारण स्टूडेंट्स परेशान थे। इसीलिए सीबीएसई बोर्ड ने एनटीए से परीक्षा तिथियों में बदलाव करने का अनुरोध किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब एनटीए ने जेईई मेन अप्रैल परीक्षा का सेशन 1 अप्रैल की जगह 3 अप्रैल 2024 से शुरू करने का फैसला लिया है। हालांकि, इससे जुड़ी कोई भी सूचना अभी तक आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर जारी नहीं की गई है। इसलिए कैंडिडेट्स को यही सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर विजिट करते रहें।
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
आपको बता दें कि हाल ही में एनटीए के द्वारा जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी की गई थी। वहीं अन्य पेपर के लिए जल्द ही परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द रिलीज होंगे। यह भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
24 जनवरी से आयोजित होगी पहले सत्र की परीक्षा
एनटीए के द्वारा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक जेईई मेंस 2024 पहले सत्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी। बीआर्क/बीप्लान के लिए पेपर 2ए और 2बी 24 जनवरी को आयोजित होगा। वहीं, बीटेक के लिए पेपर 1 का की परीक्षा 27, 29, 30, 31, और 1 फरवरी, 2024 को होगी।