JIPMAT 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की तरफ से जिपमैट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 28 अप्रैल 2024 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते थे और किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए थे उनके पास यह आखिरी मौका है। जो उम्मीदवार आवेदन शुल्क समेत तय तिथियों में आवेदन फॉर्म भर पाएंगे, सिर्फ वे हो परीक्षा में समिल्लित हो सकेंगे। यह परीक्षा 6 जून 2024 को आयोजित होगी।
JIPMAT 2024
- जिप मैट 2024 के लिए आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ी।
- 28 अप्रैल 2024 तक कर सकते है आवेदन।
- 6 जून 2024 को होगा परीक्षा का आयोजन।
जो उम्मीदवार ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT 2024) में शामिल होने के बारे में सोच रहे है और अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं है, उनके लिए यह बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा जिपमैट 2024 के लिए आवेदन करने की फाइनल डेट को 22 अप्रैल 2024 से बढ़ाकर 28 अप्रैल 2024 कर दिया गया है। ऐसे में सभी इच्छुक उम्मीदवार बढ़ाई गई तिथि में ही अपना एप्लीकेशन फॉर्म जरूर भर लें, इसके बाद उन्हें कोई दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें कि यह एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/JIPMAT पर जाकर भरा जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस पेज पर उपलब्ध कराए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी फॉर्म भर सकते हैं।
JIPMAT 2024: इन स्टेप्स से भरें आवेदन फॉर्म
- जिप मैट 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/JIPMAT पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होमपेज पर LATEST NEWS में जाएं और Click Here to Login पर क्लिक करना है।
- फिर नेक्स्ट पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- उम्मीदवारों को अन्य सभी जानकारी को भरना होगा और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- उसके बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आखिर में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखना है।
JIPMAT 2024: कितना होगा आवेदन शुल्क?
इस परीक्षा में आवेदन वाले सामान्य,ओबीसी (एनसीएल) वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी,एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस, ट्रांसजेंड वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। इस फीस को ऑनलाइन जमा करना है।
JIPMAT 2024: 6 जून 2024 को आयोजित होगी परीक्षा
जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए तय तिथियों में आवेदन शुल्क समेत आवेदन फॉर्म भरेंगे। केवल वे उम्मीदवार ही इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 6 जून 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक संपन्न कराई जाएगी।