Kaushal Samvardhan Yojana 2023: जैसा कि आप सभी को पता ही है कि भारत में युवा बेरोजगारों की संख्या बहुत ज्यादा है और केंद्र एवं राज्य सरकारें समय-समय पर बेरोजगारी को कम करने के लिए कई कदम उठाती ही रहती है। इसके लिए सरकारें कई योजनाएं भी चलाती है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा की गई है। जिसका नाम मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना है। मध्यप्रदेश सरकार ने अपने राज्य में युवाओं में बेरोजगारी को दर को कम करने के इस योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसके जरिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
क्या है मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023?
इस योजना के माध्यम से हर साल करीब ढाई लाख युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत केवल वहीं युवा पात्र माने जाएंगे, जो बेरोजगार है। इसके अलावा इस योजना का लाभ युवा और युवतियां दोनों को ही मिलेगा। इस योजना को सही दिशा देने एवं सुचारू रूप से चलाने के लिए 254.78 करोड़ रूपए का बजट तय किया गया है।
कौशल संवर्धन योजना के उद्देश्य क्या है ?
वर्तमान समय में युवाओं में बेरोजगारी की दर बहुत ही ज्यादा है क्योंकि कभी युवाओं को उनके अनुसार रोजगार मिलता है और यदि रोजगार मिल भी जाएं तो उनके पास कार्य का अनुभव नहीं होता है। जिसके कारण लोग उन्हें रोजगार नहीं देते है। इसी समस्या को देखते हुए कुछ राज्यों ने युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए योजनाओं को शुरू किया है ताकि बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर रोक लगाई जा सके। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने कौशल संवर्धन योजना की शुरुआत अपने राज्य में की है और बेरोजगार इच्छुक युवाओं को नेशनल और इंटरनेशनल के स्तर पर प्रशिक्षण देने का निश्चय किया गया। यह प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।
संवर्धन योजना योजना हेतू जरुरी दस्तावेज
अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपके पास आधार कार्ड, स्कूल कॉलेज सर्टिफिकेट, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक हो)। इसके अलावा अगर आवेदक विकलांग है तो उसे विकलांग प्रमाण पत्र जैसे कुछ जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है।
ऐसे करें योजना में ऑनलाइन आवेदन?
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक आवेदक दो प्रकार से आवेदन कर सकते है। 1- आटीपी के माध्यम से और 2- बायोमैट्रिक के माध्यम से-
ओटीपी के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना की ऑफिशियली वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद स्क्रीन पर एक होम पेज खुलेगा जहां पर आप केंडिडेट रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने स्क्रीन पर एक और नया पेज खुल जाएगा। जहां आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। फिर आपको उस आवेदन फॉर्म में अपना नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, डेट ऑफ वर्थ, आईडी कार्ड नंबर, धर्म, जाति इत्यादि सभी जानकारियां भरनी होगी। फिर आपके उस नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जो आधारकार्ड से लिंक होगा। अब उस प्राप्त ओटीपी को निर्धारित स्थान पर भर दे और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। उसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिससे आप लॉगिन करके अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आसानी से भर सकते हैं।
बायोमैट्रिक के माध्यम से
सर्वप्रथम आवेदक इस योजना का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद आपको आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज दिखाई देगा। जहां पर आपको केंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर एक पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा। उसके बाद आप इस फॉर्म में सारी जानकारी भरकर बायोमैट्रिक पर क्लिक कर दें। फिर आवेदक अपना यूएसबी बायोमेट्रिक से जोड़ दें। इसके बाद आपको उसमें अपनी कोई भी एक ऊँगली के फिंगर प्रिंट देने होंगे। उसके बाद बाकी की सभी जानकारी आधार कार्ड से हासिल कर ली जाएगी। जिसके बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। इसका प्रयोग कर आप लॉगिन करके ये आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा। अब आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।