Madhu Babu Pension Yojana: ओडिशा राज्य सरकार के द्वारा लोगों के हित में कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती है। जिसके द्वारा लोगों को आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है। ओडिशा में बुजुर्गों, विकलांग और ट्रन्सजेंडरों को ध्यान में रखते हुए ऐसी ही एक योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम है मधु बाबू पेंशन योजना। इस योजना के अंतर्गत पहले 60 से 79 वर्ष की आयु के लोगों को 300 रूपए दिए जाते थे लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 500 रूपए कर दिया गया है।
इसी प्रकार 79 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पहले 500 रूपए की आर्थिक मदद मिलती थी उसे अब 700 रूपए कर दिया गया है। इसके अलावा योजना के अंतर्गत विकलांग पेंशन और विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत भी भत्ता राशि 200 रुपए बढ़ाने की घोषणा हुई थे, जिसका लाभ लोग अभी भी ले रहे है। इस नई मधु बाबू पेंशन योजना से करीब 48 लाख पेंशन लाभार्थियों को भत्ते में इजाफा का लाभ प्रदान किया जा रहा है, जो प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वितरित किए जा रहे हैं।
Madhu Babu Pension Yojana क्या है मधु बाबू पेंशन योजना ?
ओडिशा राज्य सरकार के द्वारा मधु बाबू पेंशन योजना Madhu Babu Pension Yojana को राज्य के बुजुर्ग, विधवा महिलाओं और विकलांग लोगों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। इस योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2008 में राज्य सरकार के द्वारा दो पुरानी योजनाओं वृद्धवस्था पेंशन नियम 1989 और विकलांगता पेंशन नियम 1985 को विलय कर की गई थी। इस योजना को राज्य के सामाजिक सुरक्षा और विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत विकलांग और ट्रन्सजेंडर समुदाय के नागरिकों को भी आर्थिक लाभ प्रदान किया जाएगा।
Madhu Babu Pension Yojana मधु बाबू पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है?
साल 2008 में ओडिशा राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई मधु बाबू पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेसहारा बुजुर्ग ,विकलांग नागरिकों और विधवा महिलाओं सहित ट्रांसजेंडर समुदाय के नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा देना है। ताकि इस योजना के माध्यम से राज्य के बेसहारा नागरिकों को जीवन यापन में किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े। इसके लिए उन्हें हर माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
मधु बाबू पेंशन योजना हेतू पात्रता
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की पारिवारिक आय 40,000 प्रतिवर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदक नैतिक अपराध में शामिल किसी भी आपराधिक अपराध के लिए दोषी नहीं पाया गया हो। योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम 20 सालों से ओडिशा का स्थाई निवासी होना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति विकलांग, या फिर राज्य की कोई विधवा हो तो वह इस योजना में आवेदन कर सकता है। इसके अलावा व्यक्ति को केंद्र या राज्य सरकार के द्वारा सहायता प्राप्त किसी भी संगठन से किसी अन्य पेंशन नहीं प्राप्त हो रही हो।
योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया
ओडिशा राज्य के जो लोग इस पेंशन योजना में आवेदन करना चाहते है उन्हें सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://ssepd.gov.in/ पर जाना होगा। वेबसाइट पर पहुंचने के बाद इसका होम पेज खुलेगा। उस होम पेज पर ‘बेनीफिशियरी सर्विसिज’ सेक्शन के अंतर्गत पेंशन स्कीम के लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करते ही आप एप्लीकेशन फॉर बेनीफिशियरी पेज पर पहुंच जाएंगे। उसके बाद आपको मधुबाबू पेंशन योजना में आवेदन हेतू Choose Scheme सेक्शन के तहत मधु बाबू पेंशन योजना को चुनना है और ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करना है। प्रोसीड पर क्लिक करते ही आपके सामने योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। फिर आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरना होगा और आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा । इसके सभी डिक्लेरेशन पर चेक मार्क लगा देना है और सबमिट कर देना है।