Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag: मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग के द्वारा राज्य के किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान कर रहा है । राज्य सरकार के द्वारा उद्यानिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट की शुरुआत की गई है। मध्यप्रदेश के किसान मध्यप्रदेश उद्यानिक विभाग की योजनाओं का लाभ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त कर सकते है। प्रत्येक योजना वार एमपीएफएसटीएस पोर्टल में आवेदन लेने की तिथियां आयुक्त उद्यानिकी के द्वारा जारी की मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग 2023 कई प्रकार की योजनाओं में मध्य प्रदेश के किसानों को अनुदान प्रदान करता है
क्या है मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag ?
उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने वाले सभी कृषकों के लिये क्लस्टर के किसानों का ऑनलाइन पंजीयन राज्य शासन के द्वारा अनिवार्य किया गया है। अब सभी किसानों को विभाग की योजनाओं के अंतर्गत अनुदान प्राप्त करने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। राज्य के ऐसे किसान जो मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग से अनुदान हासिल करना चाहते है, तो उन्हें प्रदेश के नागरिक सुविधा केंद्र एमपीऑनलाइन कियोस्क, उद्यानिकी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी सुविधानुसार रजिस्ट्रेशन करना होगा। मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग राज्य के कृषकों को अनुदान वितरण एवं क्लस्टर के कृषकों का पंजीयन करने हेतू ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
क्या है मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग का उद्देश्य?
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य उद्यानिकी के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाना और कृषि पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना है। एमपी उद्यानिकी विभाग की कई योजनाओं का अनुदान लाभ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम किसानों तक आसानी से पहुँचाना है। उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी तथा मध्यप्रदेश कृषि उद्योग विकास निगम को मिलाकर प्रगति की तरफ ले जाना है। हितग्राहियों का चयन एवं क्रियान्वयन एमपीएफटीएस पोर्टल पर पंजीयन में निम्नानुसार व्यवस्था तय की जाएगी। उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने हेतु किसान राज्य के लोग सुविधा केंद्र पर जाकर अपनी सुविधानुसार रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
You May Also Like: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में यंग प्रोफेशल्स के 75 पदों पर भर्ती,8 मई तक करें अप्लाई
मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग की पात्रता एवं दस्तावेज
इस योजना के लिए आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदक के पास एक फोटो,पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड,यूआईडी कार्ड,भूमि के अभिलेख, बैंक की पासबुक, फोन नंबर और पासपोर्ट फोटो जैसे डॉक्युमेंट्स का होना ज़रूरी है।
कैसे करें योजना में ऑनलाइन पंजीकरण?
मध्य प्रदेश के जो किसान उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदक को सबसे पहले उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर होम पेज पर आपको नीचे पंजीयन का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। आपको इस पेज पर आपको ई केवाईसी बायोमेट्रिक सत्यापन का विकल्प दिखेगा। इसके बाद आपको पूछी जानकरी भरनी होगी। आपको सबसे पहले आधार नंबर डालना होगा। फिर फिंगरप्रिंट संलग्न करे। अब आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इसमें पूछी गयी सभी जानकारियां भरनी है और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा