यदि आप सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए यह एक बेहद सुनहरा अवसर है। जी हां, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यंग प्रोफेशल्स की भर्ती हेतु एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक, यंग प्रोफेशल्स के 75 पदों पर भर्ती के लिए आवेदनों की मांग की है। यह भर्ती संविदा के आधार पर की जानी है। संविदा की समय सीमा एक वर्ष की होगी। जिसको उम्मीदवारों के वर्क के आधार पर ज्यादा से ज्यादा दो वर्षों के लिए और बढ़ा सकते है। इसमें सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रिंट, टीवी, रेडियो, ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हेतू कंटेंट क्रिएट या फिर ग्राफिक डिजाइन करना पड़ेगा।
शैक्षणिक क्वालिफिकेशन
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर किसी उच्च शिक्षा संस्थान से पत्रकारिता या मास कम्युनिकेशन, विजुअल कम्यूनिकेशन, इंफॉर्मेशन आर्ट्स, एनिमेशन एंड डिजाइनिंग या लिटरेचर एवं क्रिएटिव राइटिंग में कम से कम दो वर्ष की मास्टर डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसकेे अलावा आवेदकों के पास कम से कम दो साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
आयु सीमा
इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवार की आयु आवेदन करने की अंतिम तिथि यानि 8 may 2023 को 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
सैलरी
इसमें चुने गए उम्मीदवारों को 60 हजार रुपए सैलरी प्रदान की जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई !
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://mib.gov.in/ पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से एमआईबी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।