सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी,17 अप्रैल तक करें अप्लाई, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। जो उम्मीदवार किसी कारण से अपना रजिस्ट्रेशन नही कर पाए थे। अब 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार सीएसआईआर नेट की ऑफिशियल वेबसाइट https://csirnet.nta.nic.in/ पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
25 अप्रैल तक कर सकते हैं करेक्शन !
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 के एप्लीकेशन फॉर्म में 19 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक करा सकते है।
एग्जाम की तिथि में नहीं होगा कोई बदलाव
इससे पहले आवेदन फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल थी,जिसे अब बढ़ा कर 17 अप्रैल कर दिया गया है, लेकिन परीक्षा की तारीख में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।
ऐसे करें सीएसआईआर नेट के लिए आवेदन !
इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ugc net ki आधिकारिक वेबसाइट पर https://ugcnet.nta.nic.in/ जाना होगा। अब होम पेज पर दिए गए सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना है और फीस जमा करनी है। फिर इस फॉर्म को सबमिट कर देना है।
You May Also Read: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी,17 अप्रैल तक करें अप्लाई
कब होंगे एग्जाम?
सीएसआईआर यूजीसी नेट की तरह से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 6 से 8 जून 2023 तक होगी।
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क
इसके लिए समान्य वर्ग के उम्मीदवार को 1100 रुपए आवेदन फीस के जमा करने होंगे। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस,ओबीसी के आवेदकों के लिए आवेदन फीस 550 रुपये है। तो वहीं एससी, एसटी और थर्ड जेंडर के लिए आवेदन शुल्क 275 रुपये है।
हेल्पलाइन नंबर
एग्जाम के संबंध में लेटेस्ट अपडेट हेतू ऑफिशियल वेबसाइट https://csirnet.nta.nic.in/ और https://nta.ac.in/ पर जा सकते है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-4075 9000, 011-6922 7700 भी जारी किए है। उमीदवार एनटीए को इस csirnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।