देश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती ही जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें कोई ना कोई योजनाएं संचालित करती रहती है।
राज्य के बेरोजगार एवं शिक्षित नागरिकों को रोजगार देने हेतू बिहार सरकार के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए बेरोजगार एवं शिक्षित युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिहार राज्य के सभी इच्छुक युवाओं को सरकार के द्वारा लांच किए गए ऑनलाइन पोर्टल https://www.ncs.gov.in/ पर जाना होगा और रोजगार मेला में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। इसमें शामिल होकर राज्य के बेरोजगार एवं शिक्षित युवक और युवतियों के पास रोजगार प्राप्त करने का बेहद सुनहरा अवसर है। इसके जरिए बेरोजगारी की दर में भी गिरावट आएगी।
बिहार रोजगार मेला से मिलेगा रोजगार!
बिहार सरकार के द्वारा राज्य की बेरोजगारी की समस्या से निजात पाने के लिए बिहार रोजगार मेला की शुरुआत की गईं हैं। इसमें शामिल होने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास और उनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी जरूरी है। इस मेले के द्वारा सभी बेरोजगारों को एक ही स्थान पर आमंत्रित किया जाता है। इसके लिए लाभार्थी को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क जमा नहीं करना पड़ता है।
बिहार रोजगार मेला का उद्देश्य क्या है?
बिहार सरकार के द्वारा शुरू किए गए इस रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर देना है। वर्तमान समय में भी हमारे देश में कई लोग ऐसे है, जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार हैं,जिस कारण उनको कई आर्थिक समस्याओं का भी सामना भी करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने अपने राज्य में रोजगार मेले का आयोजन किया है। जिससे राज्य के शिक्षित लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकें और अपने खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहना पड़े।
रोजगार मेला के लिए पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज
बिहार रोजगार मेला में शामिल होने के लिए आवेदक को बिहार राज्य का स्थाई निवासी होगा आवश्यक है। इसके लिए सिर्फ 18 से 35 वर्ष की आयु तक के लोग ही रजिस्ट्रेशन करा सकते है। आवेदक कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक के पास आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र,आयु प्रमाण पत्र,शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र,मोबाइल नंबर और पासपोर्ट फोटो होना चाहिए।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन!
बिहार रोजगार मेला में शामिल होने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल करियर सर्विस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ncs.gov.in/ पर जाना है इसके होम पेज पर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर रजिस्टर एस जोबसीकर के ऑप्शन को चुने। इसमें 4 आप्शन मिलेंगे। यूएएन नंबर ( ईपीएफओ), ई श्रम, पैन कार्ड, आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आईडी जो आपके पास हो। अब यूआईडी नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरे और चेक पर क्लिक करें। अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। जिसमें आपको सभी जानकारियां भरनी होगी, उसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड भरकर कैप्चा कोड दर्ज करें। अब टर्म्स एंड कंडीशंस पर टिक कर के सबमिट कर दे।