CM Udyam Kranti Yojana MP: केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित होती रहती है। इस कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार भी अपने राज्य के लोगों के हित में विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाती है। इन्हीं में से एक योजना का नाम है मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना। जो मधयप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत बेरोजगार लोगों को लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि मध्यप्रदेश राज्य के युवा नागरिक अपना खुद का उद्योग शुरू कर सकें।
क्या है मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना? CM Udyam Kranti Yojana MP Kya Hai?
यह योजना 13 मार्च 2023 को सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई है। इसकी घोषणा नागरोदय मिशन के उद्घाटन समारोह में की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के युवाओं को अपना खुद का उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण दिलवाया जाएगा। जिसके लिए ऋण की गारंटी सरकार के द्वारा बैंक को दी जाएगी। यानि लाभार्थी को लोन लेने के बैंकों को कोई भी गारंटी नहीं देनी होगी। इस योजना की एक और खास बात है, कि राज्य सरकार के द्वारा लाभार्थियों को लोन पर ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से लोग अपना खुद का स्वरोजगार स्थापित कर सकते है।
CM Udyam Kranti Yojana MP उद्यम क्रांति योजना का उद्देश्य क्या है?
सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके माध्यम से सरकार राज्य के लोगों को बिना किसी गारंटी के लोन उपलब्ध कराएगी। ताकि वह अपना खुद का स्वरोजगार स्थापित कर सकें। इसी के साथ सरकार द्वारा ऋण पर ब्याज सब्सिडी भी दी जाएगी। इस योजना के शुरू होने से बेरोजगारी की दर में गिरावट आएगी और लोग आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे। इस योजना के माध्यम से राज्य में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। इस योजना के जरिए सरकार के द्वारा युवाओं को बिना किसी गारंटी के ऋण उपलब्ध कराया जाएगा और ऋण के ब्याज पर सब्सिडी भी दी जाएगी। इस योजना का लाभ करीब 1 लाख युवाओं को प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा सरकार आर्थिक सहायता के रूप में प्रतिवर्ष 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान देगी। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा 7 सालों के लिए बैंक गारंटी भी सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का लाभ नए उद्यमियों के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है।
योजना में शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा में किया गया बदलाव
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा अपने राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम आयु 40 वर्ष और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता दसवीं पास की थी। लेकिन अब एमएसएमई विभाग के सचिव और उद्योग आयुक्त पी नरहरि जी ने कहा,कि अब इस योजना में जारी आदेशानुसार आयु सीमा को 45 वर्ष और शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 8 कक्षा पास कर दिया गया है।
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | How To Apply for CM Udyam Kranti Yojana MP
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब इसके होम पेज पर आपको आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां पर आपकोक्रिएट न्यू प्रोफाइल के आप्शन पर क्लिक करना है और अब फिर से आपके सामने एक ओर नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको सभी जानकारी जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, लिंग, रिलेशन, संबंधित का नाम,वर्ग आदि भरनी है। अब आपको प्रोफाइल बनाए के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर लॉगिन कर लेना है। अब आपको योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी स्कीन पर आवेदन फॉर्म खुलेगा अब इसमें सभी जानकारी भरनी हैं और डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना है। उसके बाद इस फॉर्म को सबमिट कर देना है। इस प्रकार आपका आवेदन हो जाएगा।