Maharashtra Berojgari Bhatta 2023: हमारे देश की सबसे गंभीर समस्याओं में से एक बेरोजगारी हैं, जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय समय पर योजनाएं संचालित होती रहती है। ऐसी ही एक योजना महाराष्ट्र सरकार के द्वारा शुरू की गई है। जिसे महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता नाम दिया गया है। इस योजना की शुरुआत महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा की गई है। जिससे राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं की आर्थिक सहायता कर सके। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के सभी पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इस बेरोजगारी भत्ता योजना के माध्यम से बेरोजगार युवा अपने परिवार का पालन पोषण ठीक से कर सकेंगे। इसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को दूर दराज नौकरी तलाश करने में भी सहायता प्राप्त होगी।
क्या है महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता?
इसके साथ ही कांग्रेस सरकार के द्वारा दसवीं पास विद्यार्थियों को मुफ्त में लैपटॉप और केजी से लेकर ग्रेजुएशन तक निशुल्क शिक्षा का ऐलान भी किया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार के द्वारा मजदूरों की कम से कम 21 हजार रुपए वेतन देने की घोषणा भी की गई हैं। इस भत्ता योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम 12वीं पास होना जरूरी हैं। इस महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे ही लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। इसलिए इस योजना में आवेदन करने वाले का बैंक में खाता होना जरूरी है और साथ ही आधार कार्ड से लिंक होना भी अनिवार्य है।
क्या है बेरोजगारी भत्ता योजना का उद्देश्य?
जैसा कि आप सभी जानते ही है, कि राज्य के कई ऐसे युवा है, जिन्हें शिक्षित होने के बाद भी रोजगार नहीं मिलता हैं । इस समस्या को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत की है। इस योजना में राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार के द्वारा प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा। ये बेरोजगारी
उन्हें कोई रोजगार नहीं मिलने तक मिलेगा। इस योजना के जरिए बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद करना है। ताकि उनके जीवन में परिवर्तन आ जाए।
बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ
- राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं इस योजना का लाभ ले सकते है।
- महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना में प्रतिमाह 5000 रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।
- बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत राज्य के पढ़े लिखे बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता तब तक दिया जायेगा जब तक उन्हें नौकरी ना मिल जाए।
बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए जरूरी पात्रता एवं डॉक्युमेंट्स
- महाराष्ट्र का स्थायी निवासी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
- आवेदक सरकारी और गैर सरकारी नौकरी या फिर कोई अन्य व्यवसाय नहीं कर रहा हो।
- 21 से लेकर 35 वर्ष के बीच आवेदक की आयु होनी चाहिए ।
- इस भत्ता योजना के तहत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम हो ।
- आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शैक्षित योग्यता प्रमाण पत्र (मार्कशीट ),मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज तस्वीर होनी चाहिए।
कैसे करे महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन?
- सर्वप्रथम आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा ।.
- इस होम पेज पर आपको “जोबसीकर” का ऑप्शन दिखाई देगा । जहां आपको क्लिक करना होगा ।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुलेगा । इस लॉगिन फॉर्म के नीचे रजिस्टर का विकल्प दिखेगा ।
- अब आपके सामने आगे का पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ।
- उसके बाद आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम , आधार नंबर ,मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ।जिसे भरना होगा और फिर सबमिट करना होगा ।
- इसके बाद आपको लॉगिन करने हेतू आपको पिछले पेज पर जाना होगा । फिर आपको लॉगिन फॉर्म में यूजरनाम,पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करना होगा ।इस तरह आपका आवेदन पूरा हॉग जायेगा ।
कैसे करे ग्रीवांस दर्ज?
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। जहां पर ग्रीवांस का विकल्प दिखाई देगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। जहां शिकायत दर्ज करने का फॉर्म दिखाई देगा।
- आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे निजी डिटेल्स , एड्रेस एंड कांटेक्ट डिटेल्स और ग्रीवांस आदि भरनी होगी।
- सभी जानकारी भरकर सबमिट करना होगा।