Mahtari Vandana Yojana 1st Installment 2024: देश में महिलाओं की स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है, उनकी स्थिति को सुधारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से योजनाएं चलाई जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा महतारी वंदना योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर माह 1000 रुपए की राशि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत करीब 70 लाख महिलाओं ने आवेदन- पत्र भरे है। इन महिलाओं के बैंक अकाउंट में अगले माह से महतारी वंदना योजना की पहली किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी ।
Mahtari Vandana Yojana 2024
योजना का नाम | महतारी वंदना योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य की तलाकशुदा एवं विधवा महिलाएं |
उद्देश्य | महिलाओं को हर महीने 1000 की आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ |
महतारी वंदना योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से की गई है। इसके अंतर्गत राज्य की विवाहित महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जाती है। जो महिलाएं आर्थिक रुप से कमजोर है उनको हर माह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यानि हर वर्ष महिलाओं को 12 हजार रूपए की आर्थिक सहायता का लाभ प्रदान किया जाएगा। सरकार के द्वारा जो आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी, वह डायरेक्ट ही महिलाओं के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। 5 फरवरी 2024 से लेकर 20 फरवरी 2024 तक इस योजना के तहत अवसर प्रदान किया गया है।
Mahtari Vandana Yojana 2024: कब आएगी 1st इंस्टॉलमेंट?
महतारी वंदना योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 तक निर्धारित की गई थी। महिला एवं बाल विकास विभाग के मुताबिक, अब तक 70 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन के प्राप्त होने के बाद सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। उनके सत्यापन के बाद प्रथम बार डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक अकाउंट में पहली किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
इस महतारी वंदना योजना की 1 मार्च को फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। हाल ही में आदेश जारी किया गया है, उसके अनुसार महतारी वंदना योजना के अंतर्गत हर महीने 8 तारीख को सरकार के द्वारा महिलाओं के अकाउंट में 1000 रुपए की राशि जारी की जाएगी। इस योजना की पहली किस्त महिलाओं के बैंक अकाउंट में 8 मार्च 2024 को जमा कर जाएगी।
Mahtari Vandana Yojana 2024: कैसे चेक करें योजना की भुगतान की स्थिति?
जिन महिलाओं ने इस महतारी वंदना योजना के लिए आवेदन किया है और वह यह जानने की इच्छुक है, कि उसका आवेदन स्वीकार हुआ है या अस्वीकार। तो वह इस प्रकार से अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। उसके लिए आवेदक महिला को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर विजिट करना होगा। फिर वेबसाइट के होमपेज पर आपको आवेदन और भुगतान की स्थितिपर क्लिक करना है। उसके बाद इस पेज पर आवेदक महिला को अपना मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। फिर अपने आवेदन स्थिति को जांच सकते है।