MP Ladli Laxmi Yojana 2024: देश में महिलाओं की स्थिति को देखते हुए बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं शुरू करती है। ऐसी ही योजना मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई है, एमपी लाडली लक्ष्मी योजना। इस योजना का शुभारंभ 1 अप्रैल 2007 को बेटियों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखकर किया गया था। इस योजना के तहत राज्य की बालिकाओ को 1,18,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी । जिससे लड़कियों की शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
MP Ladli Laxmi Yojana 2024
मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा। यह योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके अपना सकते हैं। इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने हेतू आपको आंगनबाड़ी , लोक सेवा केंद्र या फिर महिला बाल विकास अधिकारी से कॉन्टेक्ट करना होगा और जो लोग ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन्हें इस लाडली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस योजना से केवल राज्य के गरीब परिवार की बेटियों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
जिनका जन्म 1 अप्रैल 2008 के बाद हुआ है। इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा 118000 रूपये की धनराशि किस्तों में प्रदान की जाएगी। आपको बता दें, कि इस योजना के तहत 16 साल पूरे होने पर सरकार के द्वारा आगे की पढ़ाई का खर्च भी उठाया जाएगा। इस योजना के तहत अब तक 44 लाख से अधिक बेटियों को लाभ दिया जा चुका है।
इस लाडली लक्ष्मी योजना को शुरू हुए अब 16 साल पूरे हो चुके है। शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी से बातचीत के दौरान उन्हें सम्मानित करते हुए कहा था, कि सरकार अब तक बच्चियों के स्कूल की पढ़ाई का खर्चा उठाती थी, लेकिन अब सरकार ने यह तय किया है कि बच्चियों की आगे की पढ़ाई का खर्च भी सरकार ही उठाएगी । इस योजना के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेज और चुनिंदा इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने वाली बेटियों की फीस भी सरकार देगी।
योजना का नाम | एमपी लाडली लक्ष्मी योजना 2024 |
किसके द्वारा शुरू की गयी | राज्य सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य की बालिकाएं |
विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
उद्देश्य | लड़कियों के जीवन स्तर को सुधारना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://ladlilaxmi.mp.gov.in/ |
MP Ladli Laxmi Yojana 2024: उद्देश्य
इस एमपी लाडली लक्ष्मी योजना को शुरू करने का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की पढ़ाई एवं शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे बेटियों को बोझ ना समझकर वरदान समझा जाए। राज्य में कई परिवार ऐसे है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी बेटियों के उच्च शिक्षा नहीं दे पाते और ना ही उनकी शादी के ले पैसा इकट्ठा कर पाते है।
कई लोग तो बेटा और बेटियों में भेद-भाव भी करने लगते है। इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत राज्य सरकार के द्वारा बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के शुरू होने से राज्य के लोगों की बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच बदलेगी और बेटियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा। इसके साथ ही राज्य में लिंगानुपात में कमी आएगी और महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
MP Ladli Laxmi Yojana 2024: पात्रता
- आवेदिका के माता पिता आय कर डाटा नहीं हो।
- आवेदक मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी हो।
- आवेदिका 18 वर्ष तक अविवाहित हो।
- यदि आपके परिवार ने किसी अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो उसे प्रथम बालिका मानते हुए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। लेकिन उसके लिए आपके पास गोद लेने का प्रमाण-पत्र हो।
- दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बालिका जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता का पहचान पत्र
- बैंक अकॉउंट पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
MP Ladli Laxmi Yojana 2024: मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2024 में आवेदन कैसे करे?
- आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर ‘आवेदन-पत्र’ पर क्लिक करें।
- उसके बाद अगला पेज ओपन होगा, जहां पर ‘जनसामान्य’ पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने ‘आवेदन फॉर्म’ खुलेगा, जिसमें मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करनी होगी और ‘सुरक्षित करें’ पर क्लिक करना हैं।
- उसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने योजना का मुख्य आवेदन फॉर्म ओपन होगा। जिसमें आपको बालिका की सभी जानकारी (जैसे बालिक की व्यक्तिगत जानकारी, परिवारिक जानकारी, टीकाकरण की स्थिति एवं पत्राचार की जानकारी) दर्ज कर दस्तावेजों को अपलोड करना है और ‘सबमिट’ कर देना होगा।
- जिसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। अब इस रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आप आसानी से आवेदन फॉर्म की स्थिति चेक कर पाएंगे।