MP SET Result 2023: आयोग की ओर से कुल 34 विषयों के लिए एमपी सेट की परीक्षा कराई गई थी। इसके लिए अलग-अलग तिथियों को रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। फिलहाल हिंदी, इतिहास और मैथ्स समेत अन्य के रिज़ल्ट जारी किए गए हैं। वहीं ऐसी संभावनाएं है कि अब बचे हुए रिजल्ट भी जल्द ही घोषणा किए जाएंगे। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक पोर्टल पर जाकर चेक करें।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरह हिंदी, हिस्ट्री समेत कई अन्य विषयों के लिए सेट परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। एमपीपीएससी राज्य पात्रता परीक्षा के लिए इन विषयों के लिए रिजल्ट का ऐलान आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर किया गया है। यह परिणाम पीडीएफ मोड में जारी किए गए है। इस परीक्षा को देने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।
MP SET Result 2023
इन विषयों का जारी हुआ रिजल्ट
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा इसके पहले होम साइंस, लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस और कॉमर्स सब्जेक्ट रिजल्ट जारी किया गया था। वहीं, आयोग ने इन विषयों के लिए रिजल्ट जारी किया जा चुका है। आयोग की तरफ से कुल 34 विषयों के लिए इस परीक्षा का आयोजन कराया गया था। इसके लिए अलग-अलग तिथियों में रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि फिलहाल हिंदी, इतिहास, मैथ्स समेत अन्य विषयों के लिए रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं। वहीं संभावना है कि बचे हुए परिणाम भी जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। इस तरह से आप आसानी से रिज़ल्ट देख सकते हैं।
इस प्रकार से देखें एमपीपीएससी राज्य पात्रता परीक्षा परिणाम
एमपीपीएससी राज्य पात्रता परीक्षा रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना हैं।
अब पीडीएफ आपके सामने ओपन हो जाएगा। फिर आप रिजल्ट चेक कर सकते है।
आप भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।