MPESB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) के द्वारा पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। बता दे, इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 9 जून 2023 से आवेदन कर सकते है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून 2023 है। तो जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कराना चाहते है वे वेबसाइट के उपलब्ध कराए गए इस लिंक https://esb.mp.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं।
25 जुलाई को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार 09 जून से 28 जून 2023 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करा सकते है। इस परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई को किया जाएगा। पहले शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। इस परीक्षा का केंद्र भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सतना, सागर, रतलाम और नीमच को बनाया गया है। इस परीक्षा का आयोजन मध्यप्रदेश में स्थित कई कॉलेजों में पशुपालन और डेयरी प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कराई जाती है।
शैक्षणिक योग्यता
इस परीक्षा के लिए केवल वे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है जिन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा साइंस के साथ जूलॉजी, मैथ्स, एग्रीकल्चर समेत उत्तीर्ण की है।
आयु सीमा
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Also Read: एमपीईएसबी के तहत स्टेनो-टाइपिस्ट सहित 3047 पदों पर निकली भर्तियां, 25 मार्च तक कर सकते है आवेदन
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में आवेदन करने वाले जनरल श्रेणी के उम्मीदवार को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 200 रुपए फीस तय की गई है।
आवश्यक दस्तावेज
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार के पास शिक्षा प्रमाण पत्र,वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र,जन्म तिथि प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फोटो,रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे कागजातों का होना जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन!
- इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर होमपेज पर अपनी भाषा सिलेक्ट करने नई सूचनाओं के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब पशुपालन एवं डेयरी प्रोद्यौगिकी डिप्लोमा इंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको एमपी पशुपालन एंड डेयरी प्रोद्यौगिकी डिप्लोमा इंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए आवेदन पत्र का लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है और आवेदन करना होगा।
- उसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा कर फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- इस प्रकार आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। तो सभी इच्छुक उम्मीदवार जल्दी से आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक esb.mp.gov.in पर जाएं।