Mukhyamantri Ekal Nari Samman Pension Yojana 2023: हमारे देश की महिलाओं की आर्थिक स्थिति को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा समय समय पर नई-नई योजनाएं संचालित होती रहती है। ऐसी ही एक मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा की गई है। इस योजना की शुरुआत महिलाओं के लिए की गई है। इसके माध्यम से राज्य की तलाकशुदा, विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को पेंशन राशि प्रदान की जाएगी। राजस्थान सरकार के द्वारा इस पेंशन योजना में आयु वर्ग के मुताबिक महिलाओं को अलग-अलग सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिससे राज्य की एकल महिलाएं योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त कर अपना घर खर्च चला सकें।
Mukhyamantri Ekal Nari Samman Pension Yojana 2023
एकल नारी सम्मान पेंशन योजना क्या है?
एकल नारी सम्मान पेंशन योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा साल 2023 में की गई है। इसके माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा सभी तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को हर माह आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को सरकार के द्वारा 500 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी। यह धनराशि अलग-अलग आयु की महिलाओं के लिए अलग अलग दी जाती है। इस पेंशन राशि का लाभ लेने के लिए महिलाओं को कहीं भी भटकने की जरुरत नहीं पडेगी। राज्य सरकार के द्वारा महिला के बैंक अकाउंट में हर माह डीबीटी के माध्यम से पेंशन राशि भेजी जाएगी। 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
नारी सम्मान पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है?
राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की सभी विधवा, तलाकशुदा एवं निर्आश्रित महिलाओं को जीवन यापन करने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन राशि देना है। जिससे बिना किसी परेशानी के एकल महिलाएं अपना जीवन जी सकें। ऐसी महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के बैंक खाते में हर माह 500 रुपए से 1500 रुपए भेजे जाएंगे।
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि का विवरण
राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि का विवरण इस प्रकार है। इसमें लाभार्थी महिला की उम्र के अनुसार धनराशि प्रदान की जाती है। जैसे यदि किसी महिला की उम्र 18 से 54 तक है तो उसे 500 रुपए और 55 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को 750 धनराशि, 60 से 75 साल तक की आवेदक महिला को एक हजार रुपए दिए जाते है। जबकि 75 से ऊपर की आवेदक महिला को 1500 रुपए धनराशि प्रदान की जाती है।
क्या है जरूरी पात्रताएं?
इस योजना के लिए पात्र महिलाएं राजस्थान की निवासी होनी चाहिए। इस आवेदन करने वाली महिला की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
यदि महिला किसी अन्य विधवा पेंशन योजना का लाभ ले रही है, तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी। इस योजना में आवेदन करने के लिए महिला के पास कुछ जरुरू डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र,बीपीएल राशन कार्ड, जन आधार कार्ड, विधवा सर्टिफिकेट,तलाक प्रमाण-पत्र, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासपोर्ट फोटो और मोबाइल नंबर आदि का होना अनिवार्य है।
Also Read: Ladli Behan Yojana: लाड़ली बहन योजना क्या है, इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते है
योजना के लिए आवेदन करने की ऑफलाइन प्रक्रिया
- इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम अगर आपको ग्रामीण इलाकों में निवास करते है, तो पंचायत समिति या तहसील कार्यालय में जाना होगा और यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो आप जिला कलेक्टर कार्यालय में जाना जाएं।
- वहां से आप संबंधित अधिकारी से इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
- उस आवेदन फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारियां आपको भरनी होगी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा।
- फिर वह आवेदन फॉर्म उसी कार्यालय में सबमिट कर दें, जहां से आपने लिया है।
- आपके द्वारा अटैच किए गए डॉक्यूमेंट्स और फॉर्म की जांच होने के बाद योजना के अंतर्गत पेंशन राशि प्राप्त होनी शुरू हो जाएगी।
ऐसे करें योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन?
- इस योजना के लिए आपको सर्वप्रथम राजस्थान सरकार सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके होम पेज पर आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें पूछी गई जानकारियां आपको भरनी होगी और सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
- सबसे आखिरी में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन सत्यापित होने के बाद आपको योजना का लाभ मिलने लगेगा।
- इस योजना में आवेदन करने के इच्छुक आवेदक महिलाएं दिए गए लिंक https://ssp.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक कर अप्लाई करना होगा।