Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana 2023: दसवीं और 12वीं कक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्राओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ की शुरू की है। इसके माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्राओं को 15,000 की प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही है। इसके जरिए राज्य के उन सभी प्रतिभाशाली छात्राओं को योजना का लाभ दिया जाएगा। जो पढ़ाई में काफी होनहार है। प्रोत्साहन योजना छात्रों को शिक्षा हेतू प्रोत्साहित करने में सहायता देगी।
Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana 2023: मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ क्या है ?
इस योजना के तहत राज्य सरकार सिर्फ 10वीं और 12वीं कक्षा के उन छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिन्होंने इस साल 60 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीबीएसई और आईसीएसई से मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल से पढ़ाई की हो। इस योजना लाभ छात्राओं को डीबीटी के तहत मिलेगा। छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे इच्छुक विद्यार्थी, हाल ही में जिन्होंने 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक हासिल किए है। उनको प्रोत्साहन राशि लेने के लिए योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। इस योजना में सिर्फ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र ही आवेदन कर सकते है। इसके माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इस योजना के अंतर्गत हर साल सरकार के द्वारा एक हजार छात्रों का चयन किया जाएगा।
ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ का उद्देश्य ?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के जिन छात्राओं ने अच्छे अंकों से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की है। उन छात्राओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए राज्य सरकार प्रोत्साहन राशि दे रही है। ताकि छात्र अच्छे अंक हासिल करने के लिए प्रोत्साहित हो। इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक छात्र शिक्षित होंगे। यह योजना एसटी और एससी छात्रों को आगे बढ़ने और शिक्षा के क्षेत्र को एक नई गति की तरफ ले जाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। छात्रों का विकास करने के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । जिसमें यह योजना ज्यादा से ज्यादा छात्रों को शिक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्राओं को योजना के जरिए अपनी पढ़ाई करने का मौका मिलेगा।
प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ में आवेदन करने हेतू पात्रता
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ में आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए। इसके अंतर्गत सिर्फ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र ही आवेदन कर सकते है। इसके अलावा सीबीएसई, आईसीएसई या फिर छत्तीसगढ़ बोर्ड के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता को 10वीं या 12वीं का छात्र होना जरूरी है।
योजना में आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आपके सामने होमपेज खुलेगा। अब आप मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट खुलेगा। इसको आप डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकलवा लें। इसके बाद आप इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां जैसे विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, जाति, अंकसूची, मोबाइल नंबर, बैंक का नाम आदि भरें। अब आप सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करें।इसके बाद आप इस आवेदन फॉर्म को संबंधित विभाग में जमा करें।