Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana 2023: हमारे देश में कई सारे छात्र ऐसे है, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और वे लोग सही शिक्षा हासिल नहीं कर पाते है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा एक योजना की शुरुआत की गई हैं। जिसका नाम मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना है। इसके अंतर्गत 12वीं की परीक्षा में जिन छात्रों ने 70 प्रतिशत या फिर उससे अधिक अंक प्राप्त किए है। उन छात्रों को स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने हेतु शिक्षण शुल्क मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदान किया जाएगा।
क्या है मेधावी विद्यार्थी योजना?
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों की उच्च शिक्षा हेतु मेधावी विद्यार्थी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में जिन छात्रों ने 70 प्रतिशत या फिर उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन छात्रों को स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने हेतु शिक्षण शुल्क मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदान किया जाएगा। अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है,तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस योजना की कारण अब छात्रों की आर्थिक सहायता होगी, ताकि वह अपनी पढ़ाई जारी कर सकें।
मेधावी विद्यार्थी योजना का उद्देश्य क्या है?
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के मेधावी विधार्थी को स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करनेे हेतु सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करना और उन्हें उन्नति की तरफ ले जाना है। इस योजना के जरिए मेधावी छात्र छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाना है।
योजना में आवेदन करने के लिए डॉक्युमेंट्स
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आवेदक का आधार कार्ड,पहचान पत्र,आय प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,बैंक अकाउंट पासबुक, 10वीं कक्षा मार्क शीट,12वीं कक्षा अंक पत्र, कॉलेज या विश्वविद्यालय से प्रवेश प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट फोटो जैसे दस्तावेजों का होना जरूरी है।
कैसे करें योजना में आवेदन?
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब होम पेज पर आपको एप्लीकेशन का ऑप्शन दिखेगा। इस विकल्प में से आपको रजिस्टर ऑन पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म में पूछी गई जानकारियां भरनी होगी एवं घोषणा पत्र को पढ़ कर सही निशान लगाने होंगे। इसके बाद आपको चेक फ्रॉम वेरिफिकेशन के पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको अपने फॉर्म को चेक करना होगा और फिर सबमिट क्लिक करना होगा |