Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024: हमारे में बेटियों की स्थिति और निरंतर घट रहे लिंगानुपात, समाज के लोगों की मानसिकता का एक सबूत है। समाज में बेटा और बेटी के प्रति फैली असमानता की इस भावना ही परिणाम है कि कन्या भ्रूण हत्या और बलात्कार जैसे अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन होता है। ऐसी ही एक योजना राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई है जो बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने एवं स्वास्थ्य और शैक्षणिक स्तर को सुधारने में मददगार होगी। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 है।
इस योजना से राज्य की उन सभी बालिकाओं को लाभान्वित किया जाएग, जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है। इस योजना के जरिए बालिकाओं के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने पर 50 हजार रुपए तक की सहायता राशि राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता राशि अलग-अलग किस्तों के रूप में बालिका के पैरेंट्स या बालिका को मिलेगी।
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024
बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने हेतू राजस्थान सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना से 1 जून 2016 के बाद राज्य के राज्य चिकित्सा संस्थान एवं जननी सुरक्षा योजना में शामिल प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों में जीवित बालिका के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने तक राजस्थान सरकार 50,000 रुपए की आर्थिक मदद करेंगी।
यह राशि लाभार्थी को 6 किस्तों में मिलेगी। यह योजना बेटियों को समाज में समान रूप से अधिकार दिलाने और लिंग भेद को खत्म करने में कारगर साबित होगी। इस योजना के जरिए से बालिका के स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा की सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा। यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जाएगी। इस योजना को बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने और बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है।
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024: उद्देश्य
राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ हुई इस योजना का उद्देश्य राज्य में बेटियों के जन्म, पालन-पोषण और स्वास्थ्य संबंधी होने वाले लिंग भेद पर रोक लगाना और उन्हें बेहतर शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता देना है।
जिससे बेटी के जन्म को प्रोत्साहित किया जा सके और उन्हें समाज में शिक्षित और सशक्त बनाया जा सके। यह योजना समाज में बेटियों के जन्म को लेकर लोगों की सोच को परिवर्तित करने में सहायक होगी। जिससे बालिका शिशु की मृत्यु दर में गिरावटा आएगी और लिंगानुपात में भी सुधार होगा।
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024: पात्रताएं
- केवल राजस्थान के मूल निवासी ही योजना के लिए पात्र माने जाएगे।
- 1 जून 2016 के बाद जिनका जन्म हुआ है वे इस योजना के पात्र होंगे।
- बालिका के पैरेंट्स के पास आधार एवं भामाशाह कार्ड हो।
- किसी बेटी को एक या दो किस्त मिल चुकी है और किसी वजह से उसकी मृत्यु हो जाएं, तो ऐसी स्थिति में उसके पैरेंट्स को अगर फिर से बेटी पैदा होने पर उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है।
- बालिका का जन्म राज्य के राजकीय अस्पताल या फिर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में हुआ हो।
- प्रथम और द्वितीय किस्त का लाभ के वे बालिकाएं ही ले सकती हैं, जो संस्थागत प्रसव में जन्मी हो।
- बालिका की शिक्षा राज्य सरकार के द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान में हो।
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024: आवश्यक दस्तावेज
- माता-पिता का आधार कार्ड
- माता-पिता के जीवित ना होने की स्थिति में उनका मृत्यु प्रमाण-पत्र
- बालिका का आधार कार्ड
- माता-पिता का भामाशाह कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
- दो सांतनो संबंधित स्व घोषणा पत्र
- ममता कार्ड
- विद्यालय प्रवेश का प्रमाण पत्र
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024: आवेदन करने की प्रक्रिया
- इस योजना में आवेदन करने हेत आपको सरकारी अस्पताल या फिर जननी सुरक्षा योजना के साथ पंजीकृत अस्पताल में जाना होगा।
- इसके अलावा आप इसमें आवेदन करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय या फिर जिला परिषद अथवा ग्राम पंचायत से भी संपर्क कर सकते हैं।
- इनमें से किसी एक से संपर्क करने के बाद आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
- अब इस फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक विवरणों को ध्यानपूर्वक दर्ज कर जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
- इसके बाद इस आवेदन फॉर्म को वहीं पर जमा करना होगा, जहां से आपने प्राप्त किया था।
- आपके आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों की जांच होने के बाद आपको योजना में शामिल कर लाभ दिया जाएगा।
- ऐसे आप इस राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://evaluation.rajasthan.gov.in पर जा सकते है।