Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana: अगर बात पुराने जमाने की करें तो घरों में बेटी के पैदा होने पर थोड़ी निराशा होती थी,लेकिन अब ऐसा नहीं है। लोगों की सोच बदल रही है। जिसके लिए सरकार के द्वारा बेटियों का विकास करने के लिए कई ऐसे प्रयास किए जाते है। जिसे बेटियों को लाभ मिल सके। इतना ही नहीं सरकार इसके लिए कई योजनाएं भी चलाती है। आज हम आपको ऐसी ही एक योजना के बारे में बता रहे है,जिसे बिहार सरकार ने शुरू किया हैं और इसे मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना नाम दिया गया हैं। इस योजना माध्यम से बेटियों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana: उच्च शिक्षा के लिए बेटियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
योजना का नाम | मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना |
किसके द्वारा शुरू हुई | बिहार सरकार |
उद्देश्य | बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.edudbt.bih.nic.in/ |
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना लॉन्च की है। इस योजना के माध्यम से बेटियों को हायर एजुकेशन प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन राशि के तौर पर 25000 रूपए प्रदान किए जाएंगे। इस योजना को प्रदेश में बेटियों की साक्षरता दर को बढ़ाने के आरंभ किया गया है। ताकि प्रदेश की सभी बेटियां आत्मनिर्भर बन सकें। बिहार सरकार के द्वारा इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा बाल विवाह पर भी रोका लगाई जा सकेगी। यह प्रोत्साहन राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से बेटी के सेविंग अकाउंट में di जाएगी। इस योजना से प्रदेश में बेटियों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana: मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य
यह योजना प्रदेश की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना में बालिका के ग्रेजुएट होने पर सरकार के द्वारा ₹25000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह योजना बाल विवाह को रोकने में भी मददगार होगी। इसके अलावा इस योजना से बालिकाओं के लिटरेसी रेश्यो में भी बढ़ोतरी होगी। इस मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के जरिए बेटियां सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेगी। इसके अलावा इस योजना के संचालन से उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। इस योजना का फायदा केवल रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटीज में पढ़ रही छात्रा ही प्राप्त होगा।
Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana: जानें योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
- मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आप ई कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट http://www.edudbt.bih.nic.in/ पर जाएं।
- अब होम पेज पर योजना के अंतर्गत आपको आवेदन करें पर क्लिक करना होगा।
- फिर स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें सभी जानकारी भरनी होगी और साथ ही सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर सबमिट करना होगा।