Nausena Agniveer Bharti 2022: भारतीय नौसेना ने अग्निवीर एसएसआर और एमआर 01/23 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। भारतीय नौसेना की एसएसआर और एमआर की भर्ती के लिए योग्य अविवाहित महिला और पुरुष 28 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आवेदकों को भारतीय नौसेना की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। भर्ती अभियान का लक्ष्य भारतीय नौसेना में 1500 पदों पर भर्ती करना है। इनमें से 1400 भर्तीयां अग्निवीर एसएसआर और 100 भर्तीयां अग्निवीर एमआर बैच के लिए हैं
आवेदक के लिए जरूरी योग्यता और आयु सीमा
नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2002 से लेकर 31 अक्टूबर 2005 के बीच होना चाहिए। इसका यह अर्थ है, कि आवेदक की उम्र साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार ने गणित और भौतिकी के साथ 12वीं की परीक्षा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से पास की हो और रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान में से कम से कम एक विषय पढ़ा हो।
नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
नौसेना अग्निवीर भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके या वीजा/ मास्टर/ रुपे क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई का प्रयोग करके 550 रुपये के परीक्षा शुल्क के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना होगा।
नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले आवेदकों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा को पास करने के बाद आवेदकों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद रिक्रूटमेंट एग्ज़ाम के जरिए नियुक्ति की जाएगी।
नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आवेदक भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर क्लिक कर अपनी ई-मेल आईडी से अपना रजिस्ट्रेशन करें। अपनी अब ई-मेल आईडी से लॉग इन करें और वर्तमान मौके पर क्लिक करें। आपके अब सामने डिस्पले पर अप्लाई का बटन आ रहा होगा उस पर क्लिक करें और फिर वहां मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरें, साथ ही संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दें।