NIA Recruitment 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर के द्वारा भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। इसके भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास से लेकर पीएचडी तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
बता दें, कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर के द्वार भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार एनआईए संस्थान में इस भर्ती के माध्यम से कई रिक्त पदों को भरा जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से 5 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती हेतू आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://nia.nic.in/ पर जाना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा।
NIA Recruitment 2023
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से करीब 30 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिनमें रेडियोलॉजिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर एवं कई अन्य पद शामिल हैं।
कितनी होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, बीएससी नर्सिंग या फिर आयुष नर्सिंग एंड फार्मेसी में डिप्लोमा, एमडी, एमएससी, पीएचडी की डिग्री और अन्य तय पात्रताएं एवं काम करने का एक्सपीरियंस होना जरूरी है।
क्या है भर्ती के लिए उम्र सीमा?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पद के अनुसार 25,27,28,30,40 और 56 वर्ष तय की गई है तो वहीं आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे होगा उम्मीदवार का सिलेक्शन!
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन स्क्रीनिंग टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
कितना होगा वेतन?
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को पद के अनुसार 18,000 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक प्रतिमाह का सैलरी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग पदों के लिए 3,500 से 2,500 रुपये तक तय किया गया है।