हमारे देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के नागरिकों को सहायता प्रदान देने हेतू कई योजनाओं को शुरू किया है। जिनका लाभ देश के सभी लोग ले रहे है। सरकार के द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई है। ऐसी ही एक योजना की शुरूआत झारखंड सरकार के द्वारा की गई है l इसका नाम है मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना। इसके अंतर्गत राज्य के जिन छोटे और सीमांत किसानों के पास 5 एकड़ भूमि की खेती योग्य होगी, उन सभी किसानों को राज्य सरकार के द्वारा खरीफ की फसल के लिए हर साल 5 हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता राशि आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 22 लाख 76 हजार छोटे और सीमांत किसानों को लाभ प्राप्त होगा।
झारखंड मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना क्या है?
झारखंड मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत उन सभी छोटे और सीमांत किसानों को सहायता प्रदान की जाएगी, जिनके पास 5 एकड़ खेती योग्य जमीन होगी। इन किसानों को हर साल योजना के मुताबिक खरीफ की राज्य सरकार के द्वारा फसल करने के लिए 5 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के करीब 22 लाख 76 हजार छोटे और सीमांत किसानों को शामिल किया गया है। इस योजना का लाभ केवल वे किसान ही ले सकते है जिनके पास 5 एकड़ तक ही खेती योग्य भूमि है। इसके अनुसार लाभार्थी किसानों दी जाने वाली राशि दो या दो से अधिक किस्तों में प्रदान की जाएगी। इसके अलावा इसका लाभ हासिल करने वाले लाभार्थी किसान के पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
क्या है कृषि आशीर्वाद योजना का उद्देश्य?
झारखंड सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना और उनकी आर्थिक सहायता करना है। ताकि किसान को अपने खरीफ की फसल को लगाने में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना होगा। इसके अलावा अगर फसल से अच्छी कमाई होती है, तो घर की आय में बढ़ोतरी होगा, जिससे परिवार के पालन पोषण में मदद होगी। इसके साथ-साथ राज्य की भी वृद्धि होगी।
कृषि आशीर्वाद योजना से मिलने वाले लाभ
कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ सिर्फ झारखंड के छोटे और सीमांत किसानों को ही दिया जाएगा। इसका लाभ लेने हेतू किसानों के पास 5 एकड़ तक खेती योग्य जमीन होनी जरूरी है। जो किसान इस योजना में लाभार्थी होने उन्हें प्रति वर्ष खरीफ की फसल करने हेतू 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना राशि को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर के जरिए सीधे ही किसानों के अकाउंट में भेजी जाएगी। प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना हेतू 2250 करोड़ रूपए का बजट पास किया गया है। इसमें झारखंड की करीब 45 लाख एकड़ की कृषि भूमि को कवर किया जाएगा। इसके अलावा झारखंड सरकार के द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति की सुधारने हेतू लगातार कोशिशें की जा रही है। उसके लिए सरकार के द्वारा जीरो ब्याज दर पर किसानों को कर्ज भी देना भी शुरू कर दिया है, जिससे वह वक्त पर ऋण चुका सकेंगे।
ऐसे देखे कृषि आशीर्वाद योजना में अपना नाम!
इस योजना में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://mmkay.jharkhand.gov.in/home.aspx पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर आपको बेनीफिशियल/फार्मर के ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर आपकी स्क्रीन पर एक ओर नया पेज खुलेगा जहां योजना पात्रता लिस्ट के अंतर्गत मांगी गई सभी जानकारियों जैसे आधार कार्ड या अकाउंट नंबर में से किसी एक पर क्लिक करना है और फिर सलेक्ट डिस्ट्रिक नाम पर क्लिक करना है। जिसमें आपको सभी जानकारी दर्ज कर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद इस योजना की लिस्ट के अंतर्गत किसी भी लाभार्थी का पूरा डाटा आ जायेगा, जिसमें आप आसानी से चेक कर सकते है।