Operation Green Yojana In Hindi: भारत एक किसान प्रधान देश है, देश के अधिकतम लोग कृषि से जुड़े हुए है और इन्हीं किसानो के कारण हम सब का पेट भरता है। लेकिन कई बार कोई आपदा जैसे अधिक बारिश होना या बिलकुल बारिश न होना आदि। ऐसे मे किसानों को अपनी फसल बिगड़ जाती हैं उन्हें लाखो का नुकसान झेलना पड़ता है। इसके अलावा देश मे कई किसान ऐसे हैं जो फल एवं सब्जियों का उत्पादन करते हैं, तो उन्हें बेचने के लिए एक जगह से दूसरी जगह ट्रांपोर्ट करना होता है, लेकिन प्राईवेट ट्रांसपोर्शन में काफी खर्चा लग जाता है और किसान ट्रांसपोर्ट नहीं कर पाते है, जिससे ज्यादा दिन पड़े रहने के कारण यह फल वं सब्जिया बिगड़ जाती है। जिससे किसानो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।
इन्ही सभी समस्या का सोल्यूशन लेकर आई है, केन्द्र सरकार की Operation Green Yojana In Hindi, इस योजना के तहत, सरकार किसानों को उनकी फसल को Transportation में सब्सीडी व घाटा का भुगतान करती है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Operation Green Yojana In Hindi क्या हैं? ऑपरेशन ग्रीन योजना कब शूरू हुई, ग्रीन स्कीम का उद्देश्य, ऑपरेशन ग्रीन स्कीम में मिलने वाले लाभ, Operation Green Yojana 2024 Apply कैसे करें? ऑपरेशन ग्रीन योजना योग्यता, ऑपरेशन ग्रीन योजना में आवेदन कैसे करें आदि। तो अगर आप कृषि कार्य से जुड़े हुए है या Operation Green Yojana 2024 के बारे में जानकारी चहते है तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े।
ऑपरेशन ग्रीन योजना 2024
योजना का नाम | ऑपरेशन ग्रीन योजना |
किसने शुरु की | पीएम नरेन्द्र मोदी ने |
कब शूरू की | 2018 को |
उद्देश्य | फसल नुकसान को कम करना और आर्थिक सहायता |
लाभार्थी | देश के किसान |
लाभ | 50% सब्सिडी |
ऑपरेशन ग्रीन योजना क्या है?
ऑपरेशन ग्रीन योजना (Operation Green Yojana) किसानो के हित के लिए शूरू की गई स्कीम हैं। इसे 2018 के बजट में स्व. अरुण जेटलीजी द्वारा प्रस्तावित किया गया था। ऑपरेशन ग्रीन्स योजना खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के अन्तर्गत आता है। योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनके उत्पादित फसलों का सही मूल्य प्राप्त करने में मदद करना है और होने वाले नुकसान में आर्थिक सहायता प्रोवाइड करना है। शरुआत में Operation Greens scheme in Hindi केवल टमाटर, प्याज और आलू (TOP) je लिए ही थी, लेकिन मई 2020 में, आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा के तहत ऑपरेशन ग्रीन योजना में बाकी सभी फलों और सब्जियों को भी शामिल किया गया है।
इस योजना के तहत सरकार जल्दी ख़राब होने वाले फल और सब्जियों की ट्रांसपोर्टेशन के लिए 50% तक की सबसिडी देती है। इसके दो फायदे होंगे एक तो किसान कम दाम मे ईजिली अपनी फसल को दूसरी जगह पहुंचा पाएगा तो आर्थिक लाभ होगा। दूसरा कंज्यूमर्स को स्टेबल से आलू प्याज इत्यादि मिल जाएंगे। योजना का उद्देश्य फसल नुकसान को कम करना, व्यापक मूल्य अस्थिरता और एफिशिएंट वैल्यू चैन क्रिएट करना है।
ऑपरेशन ग्रीन योजना का उद्देश्य
ऑपरेशन ग्रीन्स योजना (Operation Greens scheme Hindi me) का मुख्य उद्देश्य निम्न प्रकार से हैं:
- किसानों को उनकी फसल के दाम में बढ़ती घाटा और नुकसान को कम करना
- फसल की कटाई के बाद के नुकसान को कम करना
- किसानो को अपनी फसल की योग्य कीमत प्राप्त करवाना
- सबसिडी प्रोवाइड कर आर्थिक सहायता प्रदान करना
- फसल को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसपोर्टेशन को आसान बनाने एफिशिएंट वैल्यू चैन क्रिएट करना
ऑपरेशन ग्रीन योजना के लाभ (Operation Greens Yojana Benefits)
इस योजना के तहत, किसानों को नीचे दिए गए लाभ मिलेंगे:
- किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदा और बरसात के कारण होने वाले नुकसान पर किसानों को आर्थिक सहायता की जाती है।
- ऑपरेशन ग्रीन योजना के अन्तर्गत सरकार किसानों को फल एवम् सब्जी आसानी से ट्रांसपोर्टेशन करने व स्टोरेज करने के लिए 50% तक की सब्सडी
- मांग के अनुसार कीमत में उतार चढाव को रोकने मे मदद मिलेगी और फिक्स कीमत मिलेगी।
- ज्यादा से ज्यादा कृषि मंडी डेवलप की गई है, जिससे किसान को फल एवम् सब्जीयो को बेचने मे आसानी होगी।
Operation Greens Yojana Eligibility Criteria
सभी किसान इस प्रधानमंत्री ऑपरेशन ग्रीन योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं, इस योजना का लाभ सिर्फ़ आलू, टमाटर और प्याज जैसे फल एवम् सब्जियां उगाने वाले किसानों को ही मिलेगा।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- यह योजाना सिर्फ फल या सब्जी उगाने वाले किसानो के लिए ही है।
- इस योजना का लाभ किसान उत्पादक संगठन एवं संस्था, खाद्य प्रसंस्करण, सहकारी समिति, व्यक्तिगत किसान, निर्यातक राज्य विपरण ले सकते हैं।
- आवेदन कर्ता के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
Operation Green Yojana Required Documents
अगर आप इस ऑपरेशन ग्रीन योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको निम्न डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बिजली का बिल
- वोटर आईडी कार्ड
- जमीन दस्तावेज़
- फोटो कॉपी
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
ऑपरेशन ग्रीन योजना में आवेदन कैसे करें
अगर आप उपरोक्त क्राइटेरिया को फुलफिल करते हैं और इस Operation Green Yojana in Hindi में आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्न प्रॉसेस को फ़ॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
फिलहाल ऑपरेशन ग्रीन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस बंद है, जब आवेदन स्टार्ट होगा तब निम्न प्रॉसेस को फ़ॉलो करके आवेदन करें। अपडेट के लिए आप खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।
- सबसे पहले आपको ऑपरेशन ग्रीन योजना की आधिकारिक वेबसाइट जाएं।
- यहां होमपेज पर EOI Registration के नाम से ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपको नीचे “Operation Greens” का लिंक दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करें।
- Operation Greens पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फ़ॉर्म ओपन होगा। इसमें मांगी गई जानकारी को अच्छे से भरे।
- फिर लास्ट में जरूरी दस्तावेज अपलोड कर, सब्मिट बटन पर क्लिक कर देना है।
इस तरह आप ईजीली ऑपरेशन ग्रीन योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Conclusion – Operation Green Yojana In Hindi 2024
ऑपरेशन ग्रीन योजना फल एवम् सब्जियां का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए काफी फायदेमंद स्कीम है। उपरोक्त आर्टिकल में हमने इस योजना के बारे मे सभी जरुरी जानकारी दी है। तो अगर आप किसान है और फल या सब्जियों की फ़सल उगाते है तो आज ही जाइए और ऑपरेशन ग्रीन योजना में आवेदन करें।
उम्मीद है आपको Operation Greens Scheme आर्टिकल पसन्द आया होगा और इससे कुछ जानने को मिलेगा। अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में बताये, हम जल्द जल्द जवाब देने की कोशिश करेगें।
ऐसी ही सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां हासिल करने के लिए Yojana 24×7 को बुकमार्क में सेव करके रखें। आर्टिकल को अंत तक पढ़ने और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद !!