Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana 2023: देश के नागरिकों के हित में राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। ताकि नागरिकों को कैशलैस ट्रीटमेंट की सुविधा मुहैया कराई जा सके है। इन योजनाओं के जरिए लाभार्थियों को एक कार्ड उपलब्ज कराया जाता है। इस कार्ड को अस्पताल में दिखाकर कैशलेस उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकते है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भी राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए ऐसी ही एक योजना की शुरुआत की गई गई है।
इसका नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलैस चिकित्सा योजना रखा गया है। इस योजना के जरिए राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को प्राइवेट अस्पतालों में भी कैशलेश इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana 2023
क्या है उत्तरप्रदेश राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना?
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना से राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 500000 रूपए तक के कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के लागू होने से शासनादेश उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 7 जनवरी 2022 को जारी किया गया है। इसके अलावा इस योजना को शुरू करने का आदेश उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ओर से दे दिया गया है। इस योजना से राज्य कर्मचारियों, पेंशनर एवं उनके परिवार के नागरिकों को कैशलेस उपचार की सुविधा दी जाएगी।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन स्टेट हेल्थ कार्ड बनवाया जाएगा। यह कार्ड स्टेट एजेंसी फॉर हेल्थ इंटीग्रेटेड सर्विसेजएनbके द्वारा बनाया जाएगा।यह जिम्मेदारी सभी विभाग अध्यक्षों को दी जाएगी, कि वह इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनके विभाग की कर्मियों व पेंशनर्स के स्टेट हेल्थ कार्ड बन जाए। इसके अलावा वह सभी प्राइवेट अस्पताल जो आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज यू कर रहे हैं उनको भी यह सुविधा दी गई है।
राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का उद्देश्य क्या है?
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को कैशलेस इलाज की सुविधा दिलवाना है। इस योजना के माध्यम से राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर को 500000 रूपए तक का कैशलेश इलाज की सुविधा प्रदान कराई जाएगी।
अब इस योजना के पात्र लाभार्थियों को अपना इलाज कराने हेतु किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि सरकार के द्वारा उनके इलाज का पूरा खर्च उठाया जाएगा। योजना का लाभार्थी व्यक्ति किसी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं। यह योजना प्रदेश के नागरिकों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाएगी। इसके अलावा इस योजना के संचालन से देश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी बदलाव आएगा।
कैसे करें कैशलेस चिकित्सा योजना आवेदन?
- सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट का होम पेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी।
- जानकारी भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होगे।
- इसके बाद आपको दी गई जानकारी चेक करनी है और रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- तो योजना में आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक
- https://sects.up.gov.in/index.aspx पर क्लिक करना होगा।