Patna High Court District judge Bharti 2023: पटना हाई कोर्ट मे 2 दिसंबर से जिला जज के भर्ती पर विज्ञापन जारी किया है इनके लिए रजिस्टेशन आज से यानी 22 दिसंबर 2023 से शुरु कर दी गई है योग्य एवं इक्षुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, पटना हाई कोर्ट मे जज की भर्ती LAW ग्रेजुयट्स को सरकरी नौकरी का मौका , जाने पुरि जानकरि इस लेख मे जैसे कि नोटिफिकेशन , वेकन्सी डिटेल्स, योग्यता , आयु सीमा, आवेदन तिथि, आदि
Patna High Court Recruitment 2023: पटना हाई कोर्ट मे जिला जज के पदो पर 22 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है वे उम्मीदवार जो इन भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वह पटना हाई कोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट ptnahighcourt.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते है, यही से वेकन्सी डिटेल्स का पुरा पता भी लगा सकते है
Patna High Court District judge Bharti 2023 Full vacancy Details
ये वेकन्सी एंट्री लावेल की है और इस वेकन्सी ड्राइव के माध्यम से कुल 30 पद भरे जाएंगे सलेक्शन होने पर वेतन 1 लख 40 हजार से लेकर 1 लख 94 हजार तक मिलेगा चयन प्री, मेंस , और इंटरव्यू के माध्यम होगा जो उम्मीदवार पहला चरण यनि की प्री पास कर लेगा उसे हि मेंस मे जाने का मौका दिया जायगा और ये दो चरणों मे पास होने के बाद आखिरी मे इंटरव्यु के लिए बुलाया जायगा
Ptana High Court Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथि:
इन पदो पर आवेदन करने के प्राम्भिक तिथि 2 दिसंबर 2023 से शुरु है और आवेदन करने की आखरी तिथि 20 जनवरी 2024 तक है इन भर्ती के लिए चयन परीक्षा के माध्यम किया जायग।इसके साथ हि 07 जनवरी 2024 तक उम्मीदवार अपना फोटो भी अपलोड कर सकते है। बाकी इन वेकन्सी से लेकर परीक्षा के एडमिड कार्ड तक की पुरी जानकारी के लिए समय – समय ओर इसली ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक करते रहे
जिला पद के लिए परीक्षा 31 मार्च 2024 को आयोजित किया जायगा।
पटना हाई कोर्ट के जिला जज के पदो पर उम्मीदवारो का चयन स्क्रिंगटेस्ट ,लिखिए परीक्षा, और इंटरवयुबके आधार पर होगा ।थ्योरी का पेपर को 80 प्रतिशत वेटेज दिया जायगा और वायवा वॉयस को 20 प्रतिशत , लिखित परीक्षा मे कम से कम 45 प्रतिशत स्कोर लाने वालो की हस्ताक्षर के लिए बुलाया जायगा ।
Ptana High Court Recruitment 2023:
शैक्षणिक योग्यता
पटना उच्च न्यायालय में जिला जज के पदो पर आवेदन करने वाले उम्मदवारों के पास कानून मे स्नातक की डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा न्यूनतम 7 वर्ष की वकालत की प्रैक्टिस होनी चाहिए पुछले 3 वर्ष मे प्रतेक वर्ष कम से कम 24 केसेज मे अपियर हुय।
आयुसीमा:
पटना उच्च न्यायालय जिला जज भर्ती के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए पटना उच्च न्यायालय जिला न्यायदधिस भर्ती , भर्ती नियमों के अनुसार आयु मे अतिरिक्त छुट दी जायगि।
आवेदन शुल्क
पटना उच्च न्यायालय मे जिला न्ययाधी ( प्रवेश स्तर) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले समान्य ओबीसी उम्मीदवरों को 1500 जबकि एससी /एसटी /पीएच उम्मीदवारों को 750 रुपय का आवेदन शुल्क जमा करना होगा आवेदन शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग के माध्यम से करना होगा ।