PM Awas Yojana 2024: कैसा लगता है जब दिन भर मेहनत करने के बाद, सारा दिन बाहर धूप व अपने दफ्तरों में काम करने के बाद आपके पास सुकून से रात बिताने के लिए एक छत हो? एक मकान की हम सभी के जीवन में क्या महत्वता है इस बात से तो हम सभी भली-भांति वाकिफ है। चाहे परिवार के साथ वक्त बिताना हो या किसी व्यक्ति को अपने यहां आमंत्रित करना, एक खुद का मकान होना एक आम आदमी के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं।
केवल जनता का ही नहीं परंतु अब तो हमारे राष्ट्र के प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी का भी यह मानना है कि भारत में रह रहे हर व्यक्ति के पास खुद का एक मकान तो होना ही चाहिए। आम जनता की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री ने 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी और अब तक लाखों लोग भारत सरकार की इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। यदि आप भी खुद का मकान बनाना या खरीदना चाहते हैं तो आप भी अन्य किसी भारतीय नागरिक की तरह ही इस योजना के अंतर्गत 1.5 से 2.5 लाख रुपए तक की सहायता पा सकते हैं। तो चलिए बिना किसी विलंब के हम आपको इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हैं।
PM Awas Yojana Details:
योजना का नाम | पीएम आवास योजना |
योजना लागू होने की तिथि | साल 2015 |
योजना का उद्देश्य | भारत में हर व्यक्ति के पास खुद का एक मकान हो |
कैसे मिलेगी सहायता | मकान बनाने के लिए 1.5 से 2.5 लाख रुपए तक की सहायता |
किसने करी लागू | यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई है |
आधिकारिक वेबसाइट | http://pmayg.nic.in/ |
पीएम आवास योजना की लिस्ट हो चुकी है जारी: 2024 के लिए करें चैक
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत यह तय हुआ है कि साल 2024 में करीब एक करोड़ लोगों को मकान दिए जाएंगे। इसी के चलते पहले फेस के अंदर जिन लोगों ने फॉर्म भरा था उनमें से कई लोगों को मकान दिए जाने के लिए उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है। सभी उम्मीदवार जिन्होंने पी.एम. आवास योजना के लिए आवेदन किया था वह अपना नाम लिस्ट में खोज सकते हैं। जिन भी लोगों के नाम इस लिस्ट में हैं उन सभी को मकान बनाने के लिए 1.5 से 2.5 लाख तक रुपए की सहायता की जाएगी। यदि आपने अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप दोबारा से इसके फॉर्म को भर सकते हैं। 2024 के लिए यह फॉर्म 31 दिसंबर 2024 तक भरे जा सकते हैं।
Also Read: Haryana Chirayu Yojana 2024: कैसे करें आयुष्मान चिरायु योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन?
पीएम आवास योजना: आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज व नियम (PM Awas Yojana: 2024 Necessary Documents & Eligibility)
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन भी लोगों को मकान बनाने के लिए पैसों की आवश्यकता है वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन करने के लिए आप सभी को कुछ legal documents यानी कि कानूनी दस्तावेज की आवश्यकता होगी।
नीचे दिए गए कुछ कागजादों का होना पीएम आवास योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है:
- राशन कार्ड (Ration Card)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- वोटर कार्ड (Voter Id Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Statement)
- बैंक खाता (Bank Account Details)
- आयु प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
इन सभी दस्तावेज के अलावा किसी भी व्यक्ति को पीएम आवास योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान करते वक्त यह भी देखा जाता है कि वह गरीबी रेखा के नीचे आता हो। इसलिए आपका बीपीएल सर्टिफिकेट (BPL Certificate) होना भी जरूरी है। इसके अलावा आवेदन करता की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए और उनका पहले से कोई खुद का मकान नहीं होना चाहिए।
पीएम आवास योजना 2024: ऐसे करें आवेदन (PM Awas Yojana Apply Online)
पीएम आवास योजना(PM Awas Yojana) के तहत मकान बनाने के लिए आपको इनकी वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए क्रम के अनुसार एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
- जो भी लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें PMAY की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है। http://pmayg.nic.in/
- पीएम आवास योजना की वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले आपको फॉर्म भरना होगा जिसमें सबसे पहले आपसे आपके आधार कार्ड से संबंधी जानकारी ली जाएगी। अपने आधार संबंधी सभी जानकारी को बेहद सावधानी से पूरा भरें।
- आधार कार्ड संबंधी सभी जानकारी फॉर्म में भरने के बाद आपसे आपकी निजी जानकारी यानी की पर्सनल डीटेल्स मांगी जाएंगी। इसके अंदर आपको अपना व अपने पिता का नाम, आपकी जन्म तिथि, आपका निवास स्थान, मूल निवास स्थान एवं मोबाइल नंबर जैसी जानकारी फार्म के अंदर भरनी होगी।
- आपकी सभी जानकारी व पर्सनल डिटेलस फॉर्म में भरने के बाद आपको अपने जरूरी कागजात जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, इनकम स्टेटमेंट व गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र फार्म में अपलोड करना होता है।
- यदि आप किसी ऐसी जाति से है जिन्हें इस योजना के तहत आरक्षण प्रदान किया गया है तो आपको अपना जाति प्रमाण पत्र भी सभी डाक्यूमेंट्स के साथ ही फॉर्म में अपलोड करना होता है।
- एक बार सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको आवेदन फार्म को सबमिट करना होता है। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी स्वयं ही आपके द्वारा भरे गए फॉर्म की जांच करके एक लिस्ट जारी करते हैं जिसमें जिन भी उम्मीदवारों को घर प्रदान हो चुके हैं उनके नाम दिए जाते हैं।
अन्य आवश्यक जानकारी:
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण व शहरी दोनों ही तरह के लोगों को घर बनाने के लिए सहायता दी जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण व शहरी आवेदन कर्ताओं की सूची को अलग-अलग कर दिया गया है। सभी उम्मीदवार अपने शहर व जिले के अनुसार फॉर्म में अपना पता डालकर आसानी से इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
यदि आपको पीएम आवास योजना से संबंधित यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे पेज को जरूर फॉलो करें।