PM Saubhagya Yojana: आज भी हमारे देश में ऐसे बहुत से घर है, जो आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के कारण बिजली के बिना ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में सरकार के द्वारा उनके लिए एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना 2023 रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली की सुविधा मुफ्त में प्रदान की जाएगी।
PM Saubhagya Yojana Kya hai क्या है प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना ?
इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के नाम से भी जानते है। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत गरीबों को मुफ्त बिजली की सुविधा प्रदान की जाएगी। ताकि वे लोग अपनी जीवन अच्छे से व्यतीत कर सकेंगे। इसकी शुरुआत 25 सितंबर 2017 को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गरीब वर्ग के घरों को लाभ देने के लिए की गई है। उन नागरिकों को प्रदान जाएगा, जिन नागरिकों का नाम 2011 की सामाजिक आर्थिक और जातीय जनगणना मैं आया था। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनका इस सूची में नाम शामिल नहीं है, उन्हें 500 रूपए में कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा ये 500 रूपए भी एक साथ देने की जरूरत नही हैं वह इन पैसों का 10 किस्तों में भी भुगतान किया जा सकता है।
PM Saubhagya Yojana सौभाग्य योजना का उद्देश्य क्या है?
जैसा हम सभी जानते हैं, कि हमारे देश में आज भी कई ऐसे परिवार हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बिना बिजली के जीवन व्यतीत कर रहे हैं। ऐसे स्थिति में उनको कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत हमारे देश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के गरीब घरों में फ्री बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन भी प्रदान किया जाएगा। ताकि बिजली का उपयोग करके अपने जीवन को अच्छे से यापन कर सकेंगे।
क्या है प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना ( PM Saubhagya Yojana ) के लाभ?
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का मुख्य लाभ देश के गरीब घरों में फ्री बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत करोड़ों गरीब घरों को लाभ मिलेगा। साथ ही हमारे देश के आर्थिक विकास में भी सुधार होगा और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा जहां बिजली पहुंचाना असंभव है वहां सौलर पैक प्रदान किए जाएगे। इस योजना के तहत पांच एलईडी लाइट, एक डीसी पावर प्लग, एक डीसी पंखा और 5 साल तक इस सही कराने का खर्च सरकार उठाएगी।
ऐसे करें सौभाग्य योजना में आवेदन !
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना में आवेदन करने हेतू सर्वप्रथम आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर होम पेज पर गेस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद आप साइन इन के ऑप्शन को दबाएं। इसके बाद आपके सामने एक फ्रंट पेज खुल जाएगा जिस पर रोल आई डी और पासवर्ड डाले और साइन इन करें। एक उम्मीदवार विद्युतीकरण, मासिक लक्ष्यों, उपलब्धियों आदि को प्रगति को ट्रैक करने हेतू पोर्टल तक पहुंचाता है।