PM SHRI Yojana 2024: हमारे देश को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जाते है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा एक योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत पुराने स्कूलों को एक नया स्वरूप दिया जाएगा और बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जाएगा। इस का नाम पीएम श्री योजना है।
इस योजना को शुरू करने की घोषणा 5 सितंबर 2022 को टीचर्स डे के मौके पर प्रधानमंत्री जी द्वारा ट्वीट के माध्यम से की गई थीं। इस योजना के अंतर्गत पूरे भारत में 14,500 स्कूलों का विकास और उन्नयन किया जाएगा। इन सभी को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की पूरी भावना समाहित होगी।
PM SHRI Yojana 2024
इस पीएम श्री योजना के जरिए पूरे भारत में 14,500 पुराने स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इस योजना से अपग्रेड किए गए स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा।
जिनमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास,खेल और आधुनिक अवसंरचना पर विशेष रूप से जोर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री जी ने अपने ट्वीट में कहा, कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा हाल में शिक्षा क्षेत्र में बदलाव किया है मुझे पूरा भरोसा है कि पीएम श्री स्कूल एनईपी की भावना से पूरे भारत के लाखों छात्रों को लाभान्वित करेंगे।
इस योजना के माध्यम से पुराने स्कूलों के ढांचे को सुंदर,मजबूत एवम आकर्षक बनाया जाएगा। देश के हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूल की स्थापना होगी और देश के प्रत्येक जिलों के एक माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा।
Details Of PM SHRI Yojana 2024
योजना का नाम | पीएम श्री योजना |
किसके द्वारा घोषित की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
कब हुई घोषणा | 5 सितंबर 2022 टीचर्स डे पर |
उद्देश्य | भारत के पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना |
कितने स्कूल अपग्रेड किए जाएंगे | 14,500 स्कूल |
साल | 2022 |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकारी योजना |
PM SHRI Yojana 2024: उद्देश्य
पीएम श्री योजना को शुरू करने का उद्देश्य भारत के 14,500 पुराने स्कूलों को अपग्रेड कर इन स्कूलों को एक नया स्वरूप देना है । ताकि बच्चों को स्मार्ट शिक्षा के साथ जोड़ा जा सके। योजना के तहत अपग्रेड किए गए पीएम श्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक नजर आएगी। यह अनुकरणीय स्कूलों की तरह काम करेगी। साथ ही अपने आस पास के अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे। इस योजना के जरिए गरीब बच्चे भी स्मार्ट स्कूलों से जुड़ें और भारत के शिक्षा क्षेत्र को एक अलग पहचान दिला सके।
PM SHRI Yojana 2024: योजना के तहत इन स्कूलों का हुआ चयन
इस पीएम श्री योजना के अंतर्गत चतरी के विभिन्न प्रखंड से इन 14 विद्यालयों को सिलेक्ट किया गया है।
- सदर प्रखंड के यूपीजीएचएस मोकतमा,
- चतरा नगर के एमएस दीवानखाना मोहल्ला,
- गिद्धौर के मध्य विद्यालय गिद्धौर,
- प्रतापपुर के यूएचएस जोगियारा,
- हंटरगंज के यूपीएसएचएस तेतराई,
- सिमरिया के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,
- कुंदा के यूपीजीपीएस शाहपुर,
- लावालौंग यूपीजीएचएस लावालौंग,
- मयूरहंड के यूपीजीएमएस हुसाई,
- पत्थलगड़ा के यूपीजीएमएस नोनगांव,
- टंडवा के यूपीजीएचएस खदैया,
- इटखोरी के मध्य विद्यालय इटखोरी,
- यूपीजीएचएस टोनाटांड,
- कान्हाचट्टी के यूपीजीएमएस राजपुर
PM SHRI Yojana 2024: 14, 500 स्कूल होंगे अपग्रेड
इस पीएम श्री योजना के जरिए भारत के करीब 14,500 पुराने स्कूलों का अपग्रेडेशन होगा। इन पुराने स्कूलों को अपग्रेड करने के दौरान आधुनिक सुंदर ढांचे, स्मार्ट कक्षाओं, खेल समेत अन्य आधुनिक बुनियादी सुविधाओं पर जोर दिया जाएगा। इन सभी स्कूलों को केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित किया जाएगा, जो देश के सभी राज्यों में होंगे।
इस योजना के अंतर्गत स्कूलों को अपग्रेड करने में आने वाला खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी और राज्य सरकार को इस योजना पर अमल करने एवं निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत अपग्रेड किए गए स्कूल से सामान्य लोगों के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सकेगा।
PM SHRI Yojana 2024: क्या-क्या होगा खास
- इस योजना के अंतर्गत अपडेट किए गए पीएम श्री स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट शिक्षा एवम आधुनिक ढांचा होगा।
- पीएमश्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के सभी घटकों की झलक दिखाई देगी।
- यह स्कूल अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन करेंगे। इन स्कूलों में प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी।
- इसके अलावा इनमें अत्याधुनिक लैब होगी।ताकि विद्यार्थी किताबों के अलावा प्रैक्टिस भी कर सकें।
- प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के बच्चों के लिए खेल पर जोर दिया जाएगा। ताकि उनका शारीरिक विकास हो सके।
- यह योजना पीएम श्री स्कूलों को आधुनिक जरूरतों के अनुसार अपग्रेड करेगी। ताकि बच्चों की आधुनिक जरूरतों को पूर्ति हो और एक अच्छे माहौल में शिक्षा को ग्रहण कर सके।