Post Office Scheme:- पोस्ट ऑफिस देश के हर वर्ग के लोगों की जरुरतों के हिसाब से स्कीम चलता रहता है. देश की आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पोस्ट ऑफिस काफी तरह की स्कीम पेश करता है. इस साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं की आवश्यकता के लिए नई स्कीम को पेश किया है.
इस स्कीम का नाम महिला सम्मान निधि स्कीम है इस स्कीम को खास तौर पर महिलाओं के लिए पेश किया गया है स्कीम में 2 सालों तक निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी 10 साल की बेटी के लिए एसएसवाई स्कीम में निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. दोनों ही स्कीमों को महिलाओं की जरूरत के हिसाब से बनाया गया है और इसमें निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
महिला सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम
इस स्कीम में किसी भी वर्ग की आयु वर्ग महिलाएं निवेश कर सकते हैं और इसमें मैक्सिमम निवेश की राशि 2 लाख रुपए की है आप इस स्कीम में 2 साल के लिए पैसों को निवेश करके 7.50 फ़ीसदी फिक्स ब्याज दर का लाभ ले सकते हैं इस स्कीम के तहत जमा राशि पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप दिसंबर महीने 2023 में इस स्कीम के तहत 2 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 2 लाख 32 हजार 44 रुपए मिलेंगे.
जानिए क्या है एसएसवाई स्कीम
केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2014 में एसएसवाई स्कीम की शुरुआत की थी. इस स्कीम को खास तौर पर महिलाओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था. इस स्कीम के तहत आप 10 सालों तक की अपनी बेटी की एसएसवाई स्कीम खाता ओपन कर 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए हर साल निवेश कर तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
बेटी के नाम पर चलाई जाने वाली स्कीम के तहत बेटी 18 साल की आयु को पार करने के बाद जमा राशि का 50 फ़ीसदी तक निकाल सकते हैं वही 21 की आयु में पूरे पैसे निकाले जा सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और अपनी बेटी की शादी का भी खर्चा निकाल सकते हैं. इस स्कीम के तहत जमा राशि पर सरकार फिलहाल 8 फ़ीसदी ब्याज दर का लाभ दे रही है.
जानें SSY vs MSSC
कन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान सेविंग सर्टफिकेट दोनों ही स्कीमों को महिलाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. यदि ध्यान देने वाली बात ये है कि एमएसएससी एक स्मॉल सेविंग स्कीम है.
वही एसएसवाई एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है. एसएसवाई खाते में निवेश करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और अपनी बेटी की शादी के खर्चे से आप टेंशन फ्री हो जाएंगे. वहीं छोटे से निवेश पर रिटर्न पाने के लिए आप एमएसएससी खाते में निवेश कर सकते है.