Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: ईंधन को जीवन की ऑक्सीजन कहते हैं, क्योंकि उसके बिना जीवन असंभव है। हमारे रोजमर्रा में प्रयोग होने वाल चीजें जैसे विद्युत ऊर्जा, एलपीजी का इस्तेमान भोजन बनाने के लिए, पेट्रोल गाड़ी चलाने के लिए करते है। यह सब कुछ ईंधन की सहायता से ही संभव हो सका है। इसी को लेकर सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना लेकर आई है। जिसके अंतर्गत बीपीएल परिवारों को हर एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके अंतर्गत कनेक्शन परिवार की महिला मुखिया के नाम पर दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार ईएमआई की सुविधा भी दी जाएगी।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana क्या है प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ?
स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन के नारे के साथ केंद्र सरकार ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की गई है। यह योजना एक धुआंरहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना करती है। साल 2019 तक 5 करोड़ परिवारों विशेषकर गरीबी रेखा के नीचे रह रही महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखती है। इस योजना से एलपीजी के प्रयोग में वृद्धि होगी। और स्वास्थ्य संबंधी विकार, वायु प्रदूषण एवं वनों की कटाई को कम करने में सहायता मिलेगी। इस योजना का कार्यान्वयन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय कर रहा है।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana क्या है योजना को शुरू करने का उद्देश्य?
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब महिलाओं को फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेंगे। केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। जल्द ही गरीब महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे से आजादी मिल जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल में आने वाले जीवाश्म ईंधन की स्थान एलपीजी के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है।
उज्ज्वला योजना में आवेदन के लिए पात्रता
आवेदनकर्ताओं को इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक एक महिला ही होनी चाहिए। महिला की उम्र 18 साल से ऊपर हो। आवेदक महिला बीपीएल परिवार से होनी चाहिए। महिला आवेदक के पास बीपीएल कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड का होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता का नाम या परिवार के किसी भी सदस्य का नाम पहले से एलपीजी कनेक्शन में ना हो।
योजना के लिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। फिर एक होम पेज खुलेगा। उससे आपको डाउनलोड फॉर्म पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने कई विकल्प दिखाई देंगे। जिनमें से आप प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के फॉर्म पर क्लिक करें। फिर एक फॉर्म खुलेगा। आप अपना फॉर्म डाउनलोड करें। आप अपने पास एलपीजी केंद्र से फॉर्म ले सकते हैं। फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में सभी जानकारियां भरें। जैसे आवेदक का नाम, तिथि और जगह आदि जैसे सभी जानकारियां भरें। इसके साथ में दस्तावेज जमा कर दें। दस्तावेज सत्यापित होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन हासिल हो जाएगा।