Rail Kaushal Vikas Yojana: देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं की बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए रेल कौशल विकास योजना की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य युवा वर्ग को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना है। वर्तमान समय में इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने रेल कौशल विकास योजना को शुरू किया है।
क्या है रेल कौशल विकास योजना Rail Kaushal Vikas Yojana 2022-23?
रेल कौशल विकास योजना के जरिए युवा अपनी शिक्षा पूरी करके निःशुल्क कौशल शिक्षा प्रशिक्षण को हासिल करके नए उद्योगों में रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे। जिससे वह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनेंगे। इस योजना को रेल मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाएगा। इसमें कम से कम 50000 युवा वर्ग को 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद युवा वर्ग को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। ताकि युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को अपने कौशल में और अधिक निखरने का मौका मिलेगा, और युवाओं को उद्योग पर बेस्ड कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सके।
Rail Kaushal Vikas Yojana का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार देना है। जिससे युवा पीढ़ी आत्मनिर्भर बन सके। यह कौशल योजना उद्योग पर आधारित होगी। इस योजना के कारण बेरोजगारी में कमी आएंगी। इस योजना का प्रशिक्षण निःशुल्क होगा, ताकि बेरोजगारों को अपनी रूचि के मुताबिक कौशल निखारने का अवसर मिल सके। युवा वर्ग को अपने जीवन स्तर को सुधारने में आसानी होगी। इसके अलावा देश में युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण में मजबूत सहायता दे सकेंगे।
Rail Kaushal Vikas Yojana के जरूरी तथ्य और पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदनकर्ता भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए। इसके अलावा वह दसवीं पास होना चाहिए। युवा वर्ग को 10वीं के मेरिट के अनुसार , ट्रेड के विकल्प अनुसार चुना जायेंगा। अभ्यर्थी रेलवे विभाग में नौकरी पाने का दावा नहीं कर सकता। अभ्यर्थी के प्रशिक्षण हेतु 75 प्रतिशत उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण की अवधि कम से कम 100 घंटे या तीन सप्ताह की तय की गयी है। प्रशिक्षण के बाद अभ्यर्थी को एक परीक्षा देनी होंगी। जिसमें लिखित परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत और प्रैक्टिकल में 60 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक होगा। यह योजना बिल्कुल निःशुल्क है लेकिन अभ्यर्थी को अपने रहने और खाने की व्यवस्था खुद ही करनी होंगी। अभ्यर्थी को भत्ता नहीं दिया जायेंगा।
आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज़
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, Email ID, आय प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण पत्र, दसवीं कक्षा की मार्कशीट, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेज होना जरूरी है।
Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आरकेवीएल योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। फिर होमपेज पर अप्लाई हीयर के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदक को साइनअप करना होगा और आवेदन फार्म खुल जाएगा। उसके बाद ऑनलाइन आवेदन में मांगी गयी सभी जरूरी जानकारी को भरें। फिर आप कम्पीलीट योर प्रोफाइल के लिंक पर क्लिक करे और बाद में लॉगिन जानकारी देकर लॉगिन करें।इसके बाद पूछी गई जानकारियों को भरें और अपने सारे दस्तावेजों को अपलोड करें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन फार्म को पूरी तरह से ऑनलाइन सबमिट कर दे। इस प्रकार आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते है।