Rajasthan Health Department Bharti 2023: राजस्थान राज्य में जो लोग सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है उन युवाओं के लिए यह बेहद अच्छी खबर है। राजस्थान में हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा एक लंबे समय बाद ईसीजी टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अंतर्गत राज्य में 241 पदों पर ईसीजी टेक्निशियन की नियुक्ति की जाएगी। 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार हेल्थ डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।
Rajasthan Health Department Bharti 2023
सैलरी
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सिलेक्ट हुए उम्मीदवार को हर माह पे मैट्रिक्स लेवल-8 के आधार पर 32,300 रुपए से लेकर 85,500 रुपए तक सैलरी प्रदान की जाएगी।
आयु सीमा
राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को गणित और विज्ञान विषय में 12वीं पास होना चाहिए। उसका रजिस्ट्रेशन राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक को हिंदी एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास ईसीजी में डिप्लोमा या डिग्री का होना जरुरी है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने वाले जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि ईडबल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को 350 रुपए का भुगतान करना होगा। तो वहीं दिव्यांग ,एससी, एसटी एवं ऐसे उम्मीदवार,जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है,उनको आवेदन शुल्क के 250 रुपए देना होंगे।
ऐसे करें आवेदन!
सबसे पहले उम्मीदवार को इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसके बाद इस फॉर्म में सभी जानकारियां भरकर सभी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे। उसके बाद एप्लिकेशन फीस सबमिट करनी होगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इस लिंक http://sihfwrajasthan.com/ पर जाएं और अप्लाई करें ।