Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024: देश में बेटियों की स्थिति से लोग परिचित ही है। कहीं-कहीं पर बेटियों के प्रति इतना नकारात्मक सोच है जिसे बेटियों को बोझ माना जाता है। इसी के मद्देनजर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं बेटियों के कल्याण हेतू लॉन्च होती रहती है।
इन योजना के माध्यम से बेटियों के प्रति नकात्मक सोच को बदला जा सके। इसके साथ ही कन्या भ्रूण हत्या पर भी रोक लगेगी। इसी बात को ध्यान में रखकर राजस्थान सरकार के द्वारा बेटियों के लिए नई योजना शुरू की गई है। जिसे राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 कहा गया है।
सरकार द्वारा बेटियों के जन्म लेने पर 2 लाख रुपए का सेविंग बांड आर्थिक सहायता रूप में मुहैया कराया जाएगा। इससे राज्य के गरीब परिवार की बेटियों को मिलेगा। ताकि गरीब में जन्म लेने वाली बेटियां बोझ ना समझी जाएं । इस योजना के जरिए बेटियों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ाने एवं उनका भविष्य उज्जवल बनाने मदद मिलेगी।
Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024
राजस्थान राज्य सरकार ने बेटियों को लाभ पहुंचाने के लिए हाल ही में लाडो प्रोत्साहन योजना को आरंभ किया है। इस योजना से राज्य के गरीब परिवार की बेटियों को 2 लाख के सेविंग बांड के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ बालिका के जन्म से ही प्रदान किया जाएगा।
इस लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिका के जन्म के बाद छठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा एवं कॉलेज स्तर तक पढ़ाई के लिए सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। बालिका को हर कक्षा में श्रेणी के अनुसार आर्थिक मदद मिलेगी। इस योजना के शुरू होने से अब राज्य के गरीब परिवार में बेटियों का होगा तो वे अपने परिवार के लिए बोझ नहीं रहेगी। क्योंकि बेटियों का पालन-पोषण सरकार के द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि के माध्यम से किया जाएगा। जो बेटियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करेगी।
योजना का नाम | राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 |
किसके द्वारा शुरू की गई | भाजपा अध्यक्ष ज्योति नाडा के द्वारा |
लाभार्थी | कमजोर परिवार की बेटियां |
उद्देश्य | राज्य में गरीब परिवारों में बेटियों के जन्म और शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना |
लाभ | बालिका के जन्म पर 2 लाख के सेविंग बांड से वित्तीय सहायता |
राज्य | राजस्थान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लॉन्च होगी |
Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024: उद्देश्य
राजस्थान सरकार के द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य में गरीब परिवारों में बेटियों के जन्म और शिक्षा को लेकर प्रोत्साहित करना है और इसके साथ ही वर्तमान समय में बेटियों के प्रति समाज में फैली कुरीतिया को बंद करना है। ताकि कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाई जा सके।
वहीं कई लोग ऐसे हैं, जो बेटियों को बेटों की अपेक्षा कम महत्व देते हैं और बेटियों को बोझ समझते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार के द्वारा बालिका के जन्म पर 2 लाख के सेविंग बांड से वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। आर्थिक सहायता मिलने से बेटियां प्रोत्साहित होगी। और गरीब लड़कियां भी आगे की पढ़ाई बिना किसी रूकावट के कर पाएगी।
Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024: पात्रताएं
- आवेदक को राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो।
- बालिका के जन्म पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- राज्य के गरीब एवं निम्न वर्ग के परिवार ही इस योजना के लिए पात्र है।
- ईडब्ल्यूएस, पिछड़े, एससी और एसटी वर्ग के परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।
Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024: आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबुक
- माता-पिता का पासपोर्ट साइज फोटो
- बेटी का पासपोर्ट साइज फोटो
Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024: योजना के तहत आवेदन कैसे करें?
यदि आप राजस्थान के रहने वाले है और इस लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करना चाहते है। तो आपको थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी। क्योंकि अभी सरकार के द्वारा केवल इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। योजना को लागू नहीं किया गया है। राजस्थान सरकार के द्वार जल्द ही योजना के अंतर्गत आवेदन करने के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके बाद आप इस लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन गई है। इसलिए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना को लागू किया जा सकता है।