Rajasthan Vidhansabha Bharti 2023: राजस्थान के जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है। राजस्थान विधान सभा में पांचवीं पास युवाओं के लिए फोर्थ क्लास की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून है।
Rajasthan Vidhansabha Bharti 2023
भर्ती संबंधी डिटेल्स
राजस्थान विधानसभा सचिवालय में फोर्थ क्लास (चतुर्थ श्रेणी) के कर्मचारियों की 11 पदों पर भर्ती की जानी है। जिनमें जनरल वर्ग के लिए दो, ओबीसी के लिए तीन, एमबीसी के लिए दो और ईडब्ल्यूएस के चार पद शामिल है।
कितनी होगी सैलरी?
इस भर्ती के माध्यम से सिलेक्ट हुए उम्मीदवार को लेवल-1 के अंतर्गत 5,200 रुपए से लेकर 20,200 रुपए तक पे-बैंड दिया जाएगा। हालांकि शुरुआती दो साल प्रोबेशन पीरियड के दौरान सिलेक्ट होने बाद भी उम्मीदवार को करीब 12,500 रुपए सैलरी के दिए जाएगे। तो वहीं प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद उनको सैलरी के साथ भत्ते और दूसरे सरकारी लाभ भी मिलने लगेंगे।
क्या है भर्ती के लिए योग्यता?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पांचवीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उसे हिंदी और राजस्थानी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
क्या है आयु सीमा?
राजस्थान विधानसभा में काफी समय के बाद भर्ती होने जा रही है। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य और ईडब्ल्यू वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष एवं एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष तक की छूट मिलेगी।
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 600 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अन्य कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपए है।
ऐसे होगा भर्ती में सिलेक्शन!
इस भर्ती के लिए यदि आवेदन की संख्या अधिक होगी तो प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी या फिर आवेदनों में से छंटनी होगी। उसके बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। जिसकी मैरिट के बेस्ड पर ही उम्मीदवार को फाइनल पोस्टिंग प्रदान की जाएगी। उससे पहले डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन भी किया जाएगा।
भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन!
- सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर होमपेज पर क्लिक करें और भर्ती के नोटिफिकेशन को पढ़े।
- उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड बनान होगा।
- अब आईडी लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें।
- साथ ही डाउनलोड करके एक कॉपी अपने पास रख लें।
- तो जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करने चाहते है वे दिए गए इस लिंक https://assembly.rajasthan.gov.in/ पर विजिट जरूर करें।