जो लोग सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह बेहद अच्छी खबर है। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र यानि बीएआरसी ने 4,374 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर्स, साइंटिफिक असिस्टेंट और टेक्निशियन के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://barc.gov.in/ के माध्यम से 22 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में सबसे ज्यादा भर्ती स्ट्राइपेंडरी ट्रेनी पदों के लिए है। इस भर्ती के माध्यम से 4,162 स्ट्राइपेंडरी ट्रेनी के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना जरूरी है।
भर्ती के लिए आयु सीमा?
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र अप्लाई करने की तिथि तक 18 वर्ष से कम एवं 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।
कितनी देनी होगी फीस?
इन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को पदों के अनुसार फीस (500 रुपए, 150 रुपए और 100 रुपए ) का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं जमा करना है।
कैसे होगा सिलेक्शन?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट एवं दस्तावेजों के सत्यापन के बाद किया जाएगा। इससे सबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है।
ऐसे करें अप्लाई!
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://barc.gov.in/ पर जाना होगा। अब होम पेज पर भाभा यानि बीएआरसी के भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर यूजर आईडी समेत सभी बाकी की जानकारियां दर्ज कर सबमिट करनी है। इसके बाद भाभा भर्ती का फॉर्म भरना है एवं दस्तावेजों को अपलोड करना है। अब आवेदन फीस का भुगतान करना है और फाइनल सबमिट पर क्लिक करना है। अंत में आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रखनी है।